ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को जहर पिलाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला !

पटना से सटे बिहटा में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एएसपी विनीत कुमार जांच करने पहुंचे. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलिस अन्य लोगों की छानबीन कर रही है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के मामले की जांच करने दानापुर एएसपी विनीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की हत्या
दरअसल, पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के गुलामअली चकगांव का है. जहां मोबाइल चुराने के आरोप लगाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, मृतक की पहचान राम नारायण साव का 38 वर्षीय पुत्र विजय साव के रूप में हुई है.

परिजन
परिजन
वहीं, इस संबंध में मृतक की पत्नी चंद्रकांती देवी ने गुलामअली चक निवासी गंगा विशुन पासवान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिहटा थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
पत्र
पत्र

पढ़ें: मसौढ़ी में चोरों का आतंक जारी, मोबाइल दुकान से की लाखों की चोरी

युवक को बंधक बनाकर पीटा, इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को गुलामअली चक निवासी गंगा विष्णु पासवान का मोबाइल चोरी हो गया था. जिस पर गंगा विष्णु पासवान और उसके परिवार वालों ने विजय साव पर मोबाइल चोरी करने का इल्जाम लगाया और घर पर चढ़कर जमकर मारपीट कर उसे बंधक बना लिया. घर पर पुनः मारपीट करने के बाद उसे जबरदस्ती जहर पिलाकर बिजली के खंभे के समीप फेंक दिया. घटना की सूचना पर विजय के परिजनों ने पहुंच जख्मी अवस्था में उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया.

'शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस ने मामले में तीनो लोगों को गिरफ्तार किया एवं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.'- अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के मामले की जांच करने दानापुर एएसपी विनीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की हत्या
दरअसल, पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के गुलामअली चकगांव का है. जहां मोबाइल चुराने के आरोप लगाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, मृतक की पहचान राम नारायण साव का 38 वर्षीय पुत्र विजय साव के रूप में हुई है.

परिजन
परिजन
वहीं, इस संबंध में मृतक की पत्नी चंद्रकांती देवी ने गुलामअली चक निवासी गंगा विशुन पासवान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिहटा थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
पत्र
पत्र

पढ़ें: मसौढ़ी में चोरों का आतंक जारी, मोबाइल दुकान से की लाखों की चोरी

युवक को बंधक बनाकर पीटा, इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को गुलामअली चक निवासी गंगा विष्णु पासवान का मोबाइल चोरी हो गया था. जिस पर गंगा विष्णु पासवान और उसके परिवार वालों ने विजय साव पर मोबाइल चोरी करने का इल्जाम लगाया और घर पर चढ़कर जमकर मारपीट कर उसे बंधक बना लिया. घर पर पुनः मारपीट करने के बाद उसे जबरदस्ती जहर पिलाकर बिजली के खंभे के समीप फेंक दिया. घटना की सूचना पर विजय के परिजनों ने पहुंच जख्मी अवस्था में उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया.

'शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस ने मामले में तीनो लोगों को गिरफ्तार किया एवं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.'- अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.