पटनाः यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजलाल खाबरी को पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उनको बिहार कोंग्रेस इकाई का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी नियुक्ति की है.
ये भी पढ़ेंः 'बच्चे हमारी प्राथमिकताओं में क्यों नहीं', पढ़ें नोबेल विजेता का पूरा साक्षात्कार
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बताया 'बिहार कोंग्रेस के प्रभारी सचिव बनाए गए बृजलाल बिहार जमीनी नेता है. उन्हें संगठन के साथ-साथ सांसद तक जनता की हित और संघर्ष के लिए अनुभव प्राप्त है. उनके अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर पार्टी को मिलेगा. दिल्ली की जनता में मोदी के खिलाफ और बिहार में जनता में नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश है. कोंग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलाने का कार्य करेगी.'
बता दें कि बृजलाल खाबरी 20 सालों तक बसपा में रहे थे. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी थे. यूपी से बसपा के लोकसभा व राज्यसभा सांसद भी रहे है. 2016 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. तब से लगतार यूपी कांग्रेस के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं.