पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है. 25 नवंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी. 29 नवंबर को मुख्य परीक्षा का समापन हो जाएगा. मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की चिंता सता रही है. आयोग ने 18 नवंबर से ही बीपीएससी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की सूचना दी थी. इसके बाद आयोग ने सूचित किया कि 18 नवंबर से 20 नवंबर तक सर्वर मेंटेनेंस के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाएगा.
आज सुबह 8 बजे से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड : बीपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि 20 नवंबर सुबह 8 बजे से 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं दूसरी ओर शिक्षक बहाली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी दो दिन तक आवेदन करने में परेशानी झेलनी पड़ी. शिक्षक अभ्यर्थी भी आज 8 बजे से आनलाइन आवेदन कर पाएंगे. शिक्षक बहाली के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है. ऐसे में बीपीएससी के सर्वर पर काफी भीड़ रहेगी.
खराब फोटो और हस्ताक्षर वाले अभ्यर्थी को देना होगा घोषणा पत्र : बीपीएससी की ओर से सूचित किया गया है कि 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के वैसे अभ्यर्थी, जिनका ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किया गया फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट या खाली है, बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो को उस पर चिपकाना है. इसके बाद हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करना है. राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित आईडी प्रूफ की छाया प्रति के साथ घोषणा पत्र के साथ संबंधित केंद्राधीक्षक को जमा करना होगा.
वहीं दूसरा अटेस्टेड फोटो ई- प्रवेश पत्र पर चिपकाएं और ई-प्रवेश पत्र की दूसरी कार्यालय प्रति पर अटेस्टेड फोटो केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाना पड़ेगा. इसके बाद केंद्र पर सभी कागजातों का मिलान किया जाएगा. तब जाकर अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी. इस समय अभ्यर्थी को अपने आईडी प्रूफ जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडीकार्ड, पासपोर्ट में से किसी एक की मूल प्रति जिसकी छायाप्रति घोषणा पत्र के साथ संलग्न है, उसे साथ में रखना होगा.
ये भी पढ़ें :
BPSC 69th Prelims Exam को लेकर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी, एक्जाम देने से पहले जानें ये डिटेल्स