पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्नान के दौरान किशोर गंगा में डूब गया. दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज के राजपूतना घाट पर यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान किशोर गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक शव नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: गंगा में स्नान करने गया था युवक, गहरे पानी में समाया
दो दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर: मृतक की पहचान नासरीगंज चाई टोला के रहने वाले भोला राय के 15 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है. वह अपने दो दोस्तों के साथ राजपूतना घाट पर स्नान कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया और तेज धारा में बह गया. मोनू को डूबते देखकर दोनों दोस्त ने हल्ला किया लेकिन गंगा की तेज धारा में वह बह गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के बाद दोनों दोस्तों ने इसकी जानकारी मोनू के परिजनों को दी. इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां हेमंती देवी और घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. किशोर की तलाश के लिए गंगा नदी में खोजबीन शुरू कर दी गई.
खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम: वहीं, इस घटना की जानकारी सीओ और पुलिस थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए इसकी जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने भी पहुंचकर काफी खोजबीन की लेकिन मोनू का कुछ पता नहीं चला.
सांसद-विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना: उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और आरजेडी विधायक रीतलाल यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मोनू के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और एसडीओ और सीओ से एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
"15 वर्षीय मोनू कुमार के गंगा में डूबने की खबर मिली थी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम खोजबीन करने में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है"- थानाध्यक्ष, दानापुर थाना क्षेत्र