ETV Bharat / state

पटना: बिहार राज्य खाद्य निगम ने मजदूरों को दिया गया बाउंस चेक, हंगामा - मजदूरों को बाउंस चेक

धनरूआ में बिहार राज्य खाद्य निगम के मजदूरों को बाउंस चेक दे दिया गया है. जिसके बाद एक बार फिर से जमकर हंगामा हुआ. मजदूरों को 6 महीने से बकाया राशि नहीं मिला है.

Bihar State Food Corporation
Bihar State Food Corporation
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:31 PM IST

पटना: बिहार राज्य खाद्य निगम के धनरूआ गोदाम पर काम करने वाले मजदूरों और वाहन मालिकों को बकाया राशि भुगतान करने के नाम पर बांउस चेक थमा दिया गया. जिसको लेकर घंटों हंगामा हुआ और एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: खुदाबख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए मानव श्रृंखला, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

अकाउंट में नहीं था पैसा
मजदूरों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बकाया मजदूरी को लेकर हंगामा के बाद एसडीओ के आश्वासन पर सोमवार को 8 लाख 68 हजार 500 दिया गया था. लेकिन जब मजदूर पैसा निकालने बैंक में गये तो, अकाउंट में पैसा नहीं था. ऐसे में सभी मजदूर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.


हड़ताल पर जाने की धमकी
उनका आरोप है कि सीएसडी का संवेदक उन्हें हमेशा झूठा दिलासा देकर मजदूरी करवाता रहा है. 6 महीने का बकाया राशि है और वाहन मालिकों का 9 महीने का बकाया राशि है. शनिवार को हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, तो आनन-फानन में उन्हें चेक थमा दिया गया. इस बाबत जिला प्रबंधक और मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि बैंक खाते में राशि उपलब्ध नहीं है. बावजूद विभाग के अधिकारियों के दबाव में चेक काट कर दे दिया गया. जिला प्रबंधन के द्वारा अब तक 6 माह के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद एक बार फिर से सभी मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

पटना: बिहार राज्य खाद्य निगम के धनरूआ गोदाम पर काम करने वाले मजदूरों और वाहन मालिकों को बकाया राशि भुगतान करने के नाम पर बांउस चेक थमा दिया गया. जिसको लेकर घंटों हंगामा हुआ और एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: खुदाबख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए मानव श्रृंखला, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

अकाउंट में नहीं था पैसा
मजदूरों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बकाया मजदूरी को लेकर हंगामा के बाद एसडीओ के आश्वासन पर सोमवार को 8 लाख 68 हजार 500 दिया गया था. लेकिन जब मजदूर पैसा निकालने बैंक में गये तो, अकाउंट में पैसा नहीं था. ऐसे में सभी मजदूर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.


हड़ताल पर जाने की धमकी
उनका आरोप है कि सीएसडी का संवेदक उन्हें हमेशा झूठा दिलासा देकर मजदूरी करवाता रहा है. 6 महीने का बकाया राशि है और वाहन मालिकों का 9 महीने का बकाया राशि है. शनिवार को हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, तो आनन-फानन में उन्हें चेक थमा दिया गया. इस बाबत जिला प्रबंधक और मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि बैंक खाते में राशि उपलब्ध नहीं है. बावजूद विभाग के अधिकारियों के दबाव में चेक काट कर दे दिया गया. जिला प्रबंधन के द्वारा अब तक 6 माह के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद एक बार फिर से सभी मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.