पटना: बिहार राज्य खाद्य निगम के धनरूआ गोदाम पर काम करने वाले मजदूरों और वाहन मालिकों को बकाया राशि भुगतान करने के नाम पर बांउस चेक थमा दिया गया. जिसको लेकर घंटों हंगामा हुआ और एक बार फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: खुदाबख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए मानव श्रृंखला, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
अकाउंट में नहीं था पैसा
मजदूरों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बकाया मजदूरी को लेकर हंगामा के बाद एसडीओ के आश्वासन पर सोमवार को 8 लाख 68 हजार 500 दिया गया था. लेकिन जब मजदूर पैसा निकालने बैंक में गये तो, अकाउंट में पैसा नहीं था. ऐसे में सभी मजदूर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
हड़ताल पर जाने की धमकी
उनका आरोप है कि सीएसडी का संवेदक उन्हें हमेशा झूठा दिलासा देकर मजदूरी करवाता रहा है. 6 महीने का बकाया राशि है और वाहन मालिकों का 9 महीने का बकाया राशि है. शनिवार को हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, तो आनन-फानन में उन्हें चेक थमा दिया गया. इस बाबत जिला प्रबंधक और मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि बैंक खाते में राशि उपलब्ध नहीं है. बावजूद विभाग के अधिकारियों के दबाव में चेक काट कर दे दिया गया. जिला प्रबंधन के द्वारा अब तक 6 माह के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद एक बार फिर से सभी मजदूरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.