ETV Bharat / state

'हम आपके हैं कौन' की अभिनेत्री हिमानी को रास आया लिट्टी-चोखा, मधुनबी पेंटिंग और सिल्क को भी सराहा - Actress falls in love with Litti Chokha

बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी बिहार पहुंची. इस दौरान उन्होंने लिट्टी चोखा को खूब पसंद किया. साथ ही बिहार की मधुबनी पेंटिंग और भागलपुरी सिल्क को सराहा. हिमानी शिवपुरी हम 'आपके हैं कौन, दिलजले, कभी खुशी कभी गम सहित कई फिल्मों में अभिनय से पहचान बनाई है. हिमानी पटना में थियेटर (Patna Theater) में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 11:10 PM IST

बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी से खास बातचीत.

पटनाः हिमानी शिवपुरी (Actress Himani Shivpuri) का नाम फिल्मी दुनिया की दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है. 'कभी खुशी कभी गम', 'हम आपके हैं कौन', 'दिलजले', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी कई फिल्मों में काम किया. रविवार को पटना में थियेटर करने पहुंची 'हिमानी शिवपुरी' ने लिट्टी चोखा का खूब आनंद उठाया. कहा कि बिहार बहुत अच्छा है. यहां की बधुबनी पेंटिंग, सिल्क सराहनीय है.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की. अभिनेत्री ने कहा कि थिएटर उनका पहला प्रेम है. उन्होंने कई फिल्में में एक से बढ़कर कई किरदार निभाई हैं. खास करके यशराज बैनर की कई फिल्में की. जिनमें शाहरुख खान, सलमान, अजय देवगन और अनुपम खेर के साथ काम किया.

यह भी पढ़ेंः नालंदा के मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल सचिन केशव बोले- मेरे नाम से पिता की पहचान होना.. अच्छा लगता है

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम कियाः अभिनेत्री ने बताया कि जीवंत किरदार 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से किया. इसके अलावा 'कभी खुशी कभी गम' के साथ-साथ 'हीरो नंबर वन' जैसे फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है. जिसको लोग आज भी पसंद करते है. 'दिलवाले दुल्हनिया..' में काजोल और शाहरुख खान के साथ काम किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ उनका मजेदार लव एंगल दिखाया गया था.

थिएटर पहली पसंदः हिमानी शिवपुरी ने बताया कि कहा कि थिएटर, टीवी शो या फिल्मों में काम करना मेरी पसंद थी. मेरे पसंद में मेरे घर परिवार का पूरा-पूरा सपोर्ट मिला. मैं लव मैरिज शादी की जिससे कि मेरे थिएटर और टेलीविजन सीरियल पर कोई असर न पड़े. यशराज फिल्म्स के साथ काम करना हमेशा एक अलग अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि अब तो नया प्लेटफार्म भी है जिस कारण से लोगों को अच्छा प्लेटफार्म मिला है. लोग अपने अंदर की टैलेंट को निखार सकते हैं.'

बिहार का लिट्टी चोखा भायाः अभिनेत्री ने बताया कि बिहार अच्छा लगता है, बिहार में आकर लिट्टी चोखा खाना बहुत पसंद (Actress falls in love with Litti Chokha) है. बिहार की मधुबनी पेंटिंग और भागलपुर का सिल्क बहुत फेमस हैं. इससे बिहार का मान सम्मान आगे बढ़ रहा है. बिहार के लोग हमें काफी पसंद किया है. बिहार के बारे में कुछ खबरें फैलाई जाती हैं, लेकिन बिहार में आने के बाद ऐसा कुछ नहीं लगता है.

"बिहार में आने से बहुत अच्छा लगा. यहां का लिट्टी चोखा काफी अच्छा है. मैने लंच में इसे खाया है, बहुत ही शानदार है. बिहार की मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ भागलपुरी सिल्क भी बहुत फेमस है. जितना बिहार के बारे में सुनी थी, इससे काफी अच्छा है. यहां गौतम बुद्ध का मंदिर है जहां जाने से काफी शुकुन मिलता है." - हिमानी शिवपुरी, बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी से खास बातचीत.

पटनाः हिमानी शिवपुरी (Actress Himani Shivpuri) का नाम फिल्मी दुनिया की दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है. 'कभी खुशी कभी गम', 'हम आपके हैं कौन', 'दिलजले', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी कई फिल्मों में काम किया. रविवार को पटना में थियेटर करने पहुंची 'हिमानी शिवपुरी' ने लिट्टी चोखा का खूब आनंद उठाया. कहा कि बिहार बहुत अच्छा है. यहां की बधुबनी पेंटिंग, सिल्क सराहनीय है.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की. अभिनेत्री ने कहा कि थिएटर उनका पहला प्रेम है. उन्होंने कई फिल्में में एक से बढ़कर कई किरदार निभाई हैं. खास करके यशराज बैनर की कई फिल्में की. जिनमें शाहरुख खान, सलमान, अजय देवगन और अनुपम खेर के साथ काम किया.

यह भी पढ़ेंः नालंदा के मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल सचिन केशव बोले- मेरे नाम से पिता की पहचान होना.. अच्छा लगता है

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काम कियाः अभिनेत्री ने बताया कि जीवंत किरदार 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' से किया. इसके अलावा 'कभी खुशी कभी गम' के साथ-साथ 'हीरो नंबर वन' जैसे फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है. जिसको लोग आज भी पसंद करते है. 'दिलवाले दुल्हनिया..' में काजोल और शाहरुख खान के साथ काम किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ उनका मजेदार लव एंगल दिखाया गया था.

थिएटर पहली पसंदः हिमानी शिवपुरी ने बताया कि कहा कि थिएटर, टीवी शो या फिल्मों में काम करना मेरी पसंद थी. मेरे पसंद में मेरे घर परिवार का पूरा-पूरा सपोर्ट मिला. मैं लव मैरिज शादी की जिससे कि मेरे थिएटर और टेलीविजन सीरियल पर कोई असर न पड़े. यशराज फिल्म्स के साथ काम करना हमेशा एक अलग अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि अब तो नया प्लेटफार्म भी है जिस कारण से लोगों को अच्छा प्लेटफार्म मिला है. लोग अपने अंदर की टैलेंट को निखार सकते हैं.'

बिहार का लिट्टी चोखा भायाः अभिनेत्री ने बताया कि बिहार अच्छा लगता है, बिहार में आकर लिट्टी चोखा खाना बहुत पसंद (Actress falls in love with Litti Chokha) है. बिहार की मधुबनी पेंटिंग और भागलपुर का सिल्क बहुत फेमस हैं. इससे बिहार का मान सम्मान आगे बढ़ रहा है. बिहार के लोग हमें काफी पसंद किया है. बिहार के बारे में कुछ खबरें फैलाई जाती हैं, लेकिन बिहार में आने के बाद ऐसा कुछ नहीं लगता है.

"बिहार में आने से बहुत अच्छा लगा. यहां का लिट्टी चोखा काफी अच्छा है. मैने लंच में इसे खाया है, बहुत ही शानदार है. बिहार की मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ भागलपुरी सिल्क भी बहुत फेमस है. जितना बिहार के बारे में सुनी थी, इससे काफी अच्छा है. यहां गौतम बुद्ध का मंदिर है जहां जाने से काफी शुकुन मिलता है." - हिमानी शिवपुरी, बॉलीवुड अभिनेत्री

Last Updated : Jan 8, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.