पटना: राजधानी के न्यू पटना इलाके में कुछ दिन पहले आई बाढ़ और बरसात के पानी के चलते जलजमाव हो गया था. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि अब धीरे-धीरे जलजमाव का पानी घट रहा है. लेकिन बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि जलजमाव का पानी घटने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है.
नहीं चलाई गई फॉगिंग मशीन
स्थानीय लोगों का कहना है कि कमिश्नर ने आदेश भी किया है कि हर घर और हर गली में ब्लीचिंग पाउडर और एंटी डेंगू का छिड़काव किया जाएगा. लेकिन नगर परिषद कमिश्नर के आदेश को भी अनदेखा कर रही हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने बताया कि सड़कों पर कहीं-कहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तो हुआ है. लेकिन फॉगिंग मशीन इलाके में एक भी दिन नहीं चलाई गई है.
हर साल होती जलजमाव की समस्या
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल इस प्रकार के जलजमाव की समस्या आ जाती है. जिसके चलते इलाके में बीमारी फैलती है. लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता है.