पटना: चुनावी दौर में बयानबाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने फिर से राजद और महागठबंधन पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने राजद नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे झूठ की खेती कर रहे हैं.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से 'गोपालगंज टू रायसीना' किताब में लिखी गई है कि नीतीश कुमार एनडीए में आने के 6 महीने बाद ही फिर से राजद में जाना चाहते थे वह बिल्कुल गलत है.
पूछा- जब राजद राज था तो तेजस्वी ने क्या किया?
चुनाव के समय में यह झूठा प्रोपेगंडा फैला कर राजद लाभ उठाना चाहती है जबकि राज्य की जनता सब कुछ जान रही है. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का राज नहीं था. उस समय बिहार में उन लोगों ने क्या-क्या किया इसका जवाब दें. यह जवाब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव या पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी क्यों नहीं दे रहे हैं?
देश में मोदी लहर है
भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि देश में मोदी लहर है. यही कारण है कि हम लगातार पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.