बेगूसराय: लोकसभा चुनाव की रनभेरी बज चुकी है. हॉट सीट बन चुके बेगूसराय में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं तो दूसरी तरफ सीपीआई से कन्हैया कुमार और आरजेडी से तनवीर हसन कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. वहीं, बीजेपी ने कन्हैया पर निशाना साधते हुए उन्हें रेस से बाहर बताया है.
संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का है कि कन्हैया कुमार देशद्रोही हैं. और बेगूसराय की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. पूछे जाने पर कि कन्हैया कुमार गिरिराज सिंह को टक्कर दे पाएंगे? इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं. कन्हैया कुमार की जमानत जब्त हो जाएगी.
गिरिराज सिंह देश को जोड़ने वाले नेता
बीजेपी नेता ने कन्हैया कुमार की दावेदारी को खारिज करते हुए कहा कि कन्हैया लड़ाई में कहीं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की जनता देश द्रोह के आरोपी को कभी माफ नहीं करेगी हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि गिरिराज सिंह जहां देश को जोड़ने वाले नेता हैं. वहीं, कन्हैया कुमार देश को तोड़ने की बात करते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि बेगूसराय में कन्हैया कुमार को मुंहकी खानी पड़ेगी. यहां की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. वह अपना जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.