पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी की जा रही है. लेकिन विपक्ष इस माहौल में चुनाव कराने को लेकर सख्त खिलाफ है. राजद ने सरकार से चुनाव कराने के बजाए लोगों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने को कहा है, राजद के स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है.
'चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम'
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि चुनाव में अभी 3 महीने का समय है. सबको इंतजार करना चाहिए. चुनाव कराना आयोग का दायित्व है. सत्ता पक्ष या विपक्ष के लोगों को उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. परिस्थितियां अनुकूल होगी तभी चुनाव होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चुनाव आयोग के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और ना ही आयोग पर दबाव बनाना चाहिए.
स्थिति सामान्य होने तक चुनाव को टालने की मांग
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भी नजदीक आ रही है. चुनाव को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चुनाव आयोग से फिलाहल कोरोना से उपजे हालत सामान्य होने तक चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर जरूरत पड़े तो, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए. ये चुनाव के लिए सही वक्त नहीं है. हम सियासी फायदे और नुकसान के लिए लोगों को चुनाव में नहीं झोंक सकते हैं.