पटनाः पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग की है. मांझी की इस मांग पर बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से सौहार्दपूर्ण वातावरण बना है. मांझी विपक्ष के सुर में सुर नहीं मिला रहे हैं. जहां तक शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात है, जरूरत हुई तो वह भी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मांझी ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार की जरूरत
'बिहार में सब के सहयोग से पूर्ण शराब बंदी लागू है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने समीक्षा की मांग की है तो इसे एनडीए के वरिष्ठ नेताओं को देखना है. यदि जीतन राम मांझी ने कुछ कहा है तो जरूर उसके पीछे कुछ वजह होगी. इस पर विचार के बाद जरूरत हुई तो समीक्षा की जाएगी.' - विवेकानंद पासवान, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ेंः उत्सव मनाएं या मातम? जिस मुद्दे पर '360 डिग्री' घूम जाती है बिहार की सियासत, आज उसके 5 साल हो गए पूरे
बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. अब सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी इस कानून की समीक्षा की बात की है. जिससे सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. लेकिन बीजेपी का साफ कहना है कि शराबबंदी से प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना है.