पटना: 23 मार्च को राजद मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर बिहार विधानसभा का घेराव करेगी. राजद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, इस संबंध में सियासी बयानबाजी भी हो रही है.
यह भी पढ़ें- दाखिल खारिज में गड़बड़ी करनेवाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई -भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री
बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि जिन मुद्दों पर राजद आंदोलन करने जा रहा है उन मुद्दों पर सरकार काम कर रही है. हमलोगों ने रोजगार को लेकर जो वादे किए थे उसपर सरकार अमल कर रही है. बिहार में इथेनॉल उद्योग लग रहा है. शिक्षकों की बहाली शुरू हो रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी बहाली की प्रक्रिया आरंभ की गई है.
खुद जेल में हैं राजद प्रमुख
विनोद शर्मा ने कहा "भ्रष्टाचार को लेकर आज वैसी पार्टी सड़क पर उतरने की बात कर रही है, जिसके सुप्रीमो खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. जनता देख रही है कि कोई न कोई बहाना बनाकर विपक्ष किस तरह सरकार पर हमला कर रहा है. विपक्ष का काम है मुद्दों को उठाना. वे आंदोलन करें, इसको लेकर हमलोगों को कुछ नहीं कहना है."
"विपक्ष को शांतिपूर्वक तरीक से आंदोलन करना चाहिए. वैसे भी जनता ने विपक्ष को रिजेक्ट किया है. जनता सरकार के साथ है. जनता जानती है कि बिहार का विकास कौन कर रहा है और रोजगार कौन दे सकता है. इसलिए विपक्ष के आंदोलन से कुछ नहीं होगा."- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता