पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. एमएलसी मनोनयन के बाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार तो मांझी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. मांझी के हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें- मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'
मांझी पर बीजेपी ने किया पलटवार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल हम पार्टी ने पीएम की तस्वीर पर आपत्ति जताई है. इस पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं.
'पीएम की तस्वीर को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. और यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का इजाद किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए भारत की तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री की तस्वीर इसलिए सर्टिफिकेट में जरूरी है क्योंकि इससे देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है.'- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- पटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह
हम ने अपनाया तल्ख तेवर
जीतन राम मांझी के हमले और भाजपा के पलटवार के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान भी सियासी दंगल में कूद पड़े हैं.
'वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर भी होनी चाहिए. देश में 1% से भी कम दलितों ने अब तक वैक्सीन लिया है. ऐसे में अगर राष्ट्रपति की तस्वीर सर्टिफिकेट में रहेगी तो दलित मोटिवेट होंगे. साथ ही साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर भी सर्टिफिकेट में होनी चाहिए. अगर प्रधानमंत्री की तस्वीर इसमें है तो कोरोना से मरने वाले लोगों के डेथ सर्टिफिकेट में भी पीएम की तस्वीर होनी चाहिए.'- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम
यह भी पढ़ें- बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'
क्या है मामला
दरअसल, रविवार को जीतन राम मांझी ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ट्वीट किया था, 'को-वैक्सीन का दूसरा डोज के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM स्थानीय CM की भी तस्वीर हो.
-
को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।
">को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।
यह भी पढ़ें- कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल