पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की साख दांव पर है. चुनाव के मद्देनजर भाजपा दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है. बिहार से सैकड़ों की तादाद में नेता और कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहे हैं. बिहार में भी भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों पर ब्रेक लगी है. पार्टी नेता चुनाव में जीत के बाद ही होली का त्यौहार मनाएंगे. वहीं, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बंगाल चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव जीत के जश्न के साथ ही होली का त्योहार मनाएंगे.
यह भी पढ़ें - बिहार: सरकारी कार्यक्रम के बैनर में नीतीश की तस्वीर 'गायब', 'खेला होबे'?
भाजपा नेताओं का हुजूम पहुंचा पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल चुनाव को विजय प्राप्त करने के लिए भाजपा नेताओं ने एड़ी चोटी एक कर दिया है. चुनाव में बिहार भाजपा की भूमिका भी अहम है 8 जिलों में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. होली त्योहार के बावजूद पश्चिम बंगाल चुनाव को जीत प्राप्त करने के लिए भाजपा नेता वहां पसीना बहा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 'देशभर में 3 करोड़ से ज्यादा रद्द राशन कार्ड को दोबारा बहाल करे केंद्र सरकार'
'जीत के बाद मनाएंगे होली'
'पश्चिम बंगाल चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है और हम वहां हर हाल में जीत हासिल करेंगे. ममता बनर्जी को वहां की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. बिहार से भी सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता और नेता वहां गए हैं और हम जीत के जश्न के साथ होली मनाएंगे.'- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता