पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार कभी भी गिर सकती है. लिहाजा, बिहार में फिर से चुनाव होंगे इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें. चिराग के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम दिवंगत रामविलास पासवान जी का सम्मान करते हैं. लेकिन उनकी विरासत, लोकजनशक्ति पार्टी को आगे बढ़ाने में चिराग असमर्थ नजर आ रहे हैं.
निखिल आनंद ने कहा कि यही कारण है कि चिराग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हमेशा द्वंद की स्थिति में रहते हैं कि क्या निर्णय ले या ना लें. वो ठीक ढंग से सोच नहीं पाते हैं. वो तेजस्वी यादव से कंपटीशन कर रहे हैं.
'विपक्ष की तरह बर्ताव कर रहे चिराग'
इसके साथ ही निखिलानंद ने कहा कि बिहार में चिराग पासवान विपक्ष का स्थान लेना चाहते हैं. तेजस्वी यादव जिस तरह का बर्ताव सरकार को लेकर करते रहे हैं. ठीक उसी तरह की बातें चिराग पासवान भी कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यही है कि बिहार में जो सरकार है, वो पूरी तरह से स्थाई सरकार है. किसी भी हालत में बिहार की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस स्थिति में अगर चिराग पासवान इस तरह का बयान देते हैं तो इससे स्पष्ट है कि वो दुविधा में हैं.