पटना: कांग्रेस की वेदना यात्रा को बीजेपी के नेताओं ने दिखावा कहा है. बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अपना शासनकाल याद करने की सलाह दी है. अजफर शम्सी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो पूरे देश का हाल-बेहाल कर दिया. अब कांग्रेस को बीजेपी फोबिया हो गया है.
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. पार्टी मुद्दा विहीन हो गई. यह यात्रा कांग्रेस की खुद की वेदना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष बीजेपी से डर गया है. अब जब बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी काम कर रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है.
'बिहार में सालों तक था जंगलराज'
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से वेदना यात्रा निकाली गई. इसपर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतने सालों तक जंगलराज था तब किसी को आपत्ति नहीं थी. अब जब विकास हो रहा है तो उनसे देखा नहीं जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'फ्लोर टेस्ट में BJP की जीत तय, हमारे पास मोदी और अमित शाह हैं'
लुप्त होने की कगार पर है कांग्रेस- अजफर शम्सी
अजफर शम्सी ने कहा है कि कांग्रेस को अपने आस्तित्व को बचाने की ओर ध्यान देना चाहिए. पूरे देश में अब वह लुप्त होती जा रही है. जनता उन्हें नकार रही है. ऐसे में पहले उन्हें अपना जनाधार समेटना चाहिए. वरना कोई भी कांग्रेस पार्टी को नहीं जानेगा.