पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर विवाद के बाद बीजेपी ने रणनीतियों में बदलाव किया है. केंद्र सरकार अब राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी बनाने का फैसला कर रही है. हालांकि विपक्ष अभी इस पर ज्याद कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन बीजेपी इसका पूरी तरह से समर्थन कर रही है.
NPR पर लगी कैबिनेट की मुहर
नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी पर बीच में फंसने के बाद बीजेपी एनपीआर लेकर आने वाली है. बीजेपी ने अपने विचार में बदलाव करते हुए नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर बनाने का फैसला किया है. इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग चुकी है. बीजेपी का मानना है कि यह देश के विकास के लिए जरूरी है.
'जनसंख्या की गणना जरूरी'
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि जिस तरीके से घर, मकान, पशु, पक्षी और सभी चीजों की गणना होती है, उसी प्रकार जनसंख्या को लेकर भी ज्ञान आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा होगा तभी देश के लिए नीतियां बनेगी और राष्ट्र और बेहतर ढ़ंग से विकास कर सकेगा.
हम ने जताया विरोध
बता दें कि बिहार में महागठबंधन दल की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने विरोध जाहिर किया है. हालांकि कई पार्टियों का कहना है कि अभी एनपीआर को पढ़ने के बाद ही किसी निर्णय पर जाना ठीक होगा.