पटना: देश के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे विश्व को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने राहत दी है. वैज्ञानिकों ने एक दवा का इजाद किया है. भाजपा ने वैज्ञानिकों की उपलब्धि पर खुशी जताई है.
इसे भी पढे़:बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार
वैज्ञानिकों ने बढ़ाया देश का मान
भारत समेत पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश में मौत का तांडव मचाया है. इन सबके बीच डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने दवा की खोज कर देश की जनता को भरोसा देने का काम किया है. बिहार भाजपा ने वैज्ञानिकों की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है.
इसे भी पढे़: मेदांता में कोविड-19 वार्ड शुरू, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया अस्पताल का दौरा
भाजपा प्रवक्ता और पेशे से चिकित्सक रामसागर सिंह का मानना है कि कठिन परिस्थितियों में वैज्ञानिकों ने जो कुछ कर दिखाया है, वह मिसाल है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए 2-DG दवा वरदान साबित होने वाली है. यह दवा सभी उम्र के लोगों को दी जा सकती है. इस दवा के बदौलत देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और भी मजबूत होगी.