पटना: बिहार में आज 5 वें चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में 5 सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी ने इन पांचों सीटों पर जीत का दावा किया है. पार्टी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. उनके आगे कोई नहीं टिक पा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं टिक पा रहा है. जैसे-जैसे चुनावों का चरण आगे बढ़ रहा है पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ती जा रही है और हमारे सीटों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. नवल किशोर यादव ने कहा कि तीन चरणों में बीजेपी उम्मीदवारों की संख्या अधिक है और सभी में बीजेपी ही जीतेगी।
आज कहां-कहां मतदान
बिहार में सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीटों पर आज जनता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है. एनडीए नेताओं का दावा है कि सभी सीटों पर जीत उनके उम्मीदवार की ही होगी.
82 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
पांचवें चरण में बिहार की इन पांचों लोकसभा सीटों पर 87 लाख 49 हजार 847 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पांचवें चरण में कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, इन सीटों पर 16 हजार 875 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपना वोट डालेंगे. 225 थर्ड जेंडर भी इस चरण में अपने मत का प्रयोग करेंगे.