पटना: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी मिशन 2019 की तैयारियों में जुट गई है, पार्टी करोड़ों लोगों के सुझाव पत्र के जरिए आगामी घोषणा पत्र को मूर्त रूप देगी और इसके लिए रथों को रवाना किया जा रहा है.
बीजेपी की ओर से राजधानी पटना में 'भारत के मन की बात मोदी के साथ' रथ को रवाना किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 17 रथों को रवाना किया. यह रथ बिहार के 243 विधानसभा में जाएगा और इसके जरिए पार्टी के नेता आमजन से सुझाव लेंगे. सुझाव के बाद घोषणा पत्र बनाया जाएगा.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि संकल्प पत्र के जरिए हम घोषणा पत्र बनाएंगे. उन्होंने कहा कि करोड़ो लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटना में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनोखी पहल की है और हम बिहार वासियों का सुझाव लेंगे और सुझाव के बाद उनकी उम्मीदों के मुताबिक घोषणा पत्र को अंतिम रूप देंगे.