ETV Bharat / state

INDIA Vs Bharat : 'पीएम मोदी तो बहाना, सनातन धर्म विपक्ष का असली निशाना'- सुशील मोदी - BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 'इंडिया' Vs 'भारत' नाम को लेकर विपक्ष पर निशाान साधा. सुशील मोदी ने कहा कि 'भारत' प्राचीन नाम है जबकि 'इंडिया' अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 10:04 PM IST

  • #WATCH राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "संविधान में तो 'इंडिया' और भारत दोनों शब्दों का उल्लेख है। 75 साल तक अगर इंडिया के राष्ट्रपति लिखा जाता था और अब भारत के राष्ट्रपति लिखा… pic.twitter.com/utDWDKFi8F

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के लिए अंग्रेजी में लिखे आमंत्रण पत्र में "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखे जाने के विरोध पर कहा कि यह भी सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के विरोध की गहरी राजनीति का हिस्सा है. यह देश सदियों से भारत है, जबकि "इंडिया" अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है.


ये भी पढ़ें- Stalin On Sanatan Dharma: 'सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वालों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा'- सुशील मोदी

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार : तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा की ओर से भी पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने अंदाज में तेजस्वी को जवाब दिया. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ''भारत का रहनेवाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ. भरत के नाम पर भारत हुआ. भारत माता की जय बोलते हैं ना की India माता की जय?इंडिया नाम तो विदेशियों का दिया हुआ है ? भारत नाम पर आपत्ति क्यों?

  • · पीएम मोदी तो बहाना, सनातन धर्म विपक्ष का असली निशाना
    · "भारत"शब्द संवैधानिक, जिन्हें आपत्ति "इंडिया माता" की जय करें
    · भाजपा के दबाव में वापस ली गई हिंदू त्योहारों की छुट्टी कटौती
    · उदयनिधि स्टालिन के बयान को लालू-नीतीश का मौन समर्थन

    पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा…

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जिन्हें आपत्ति 'इंडिया माता' की जय करें : मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की हद पार करते हुए अब भारत, सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति का भी विरोध करने पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि संविधान मूलत: अंग्रेजी में लिखा गया, इसलिए उसमें 'भारत' और 'इंडिया', दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ. दोनों शब्द संवैधानिक हैं.

'भारत माता की जय बोलते हैं' : उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी देश के दो नाम नहीं है. नाम का अनुवाद नहीं होता, लेकिन अगर हम 75 साल अपने देश भारत को अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखते आ रहे हैं, तो इसे ही सही नहीं कहा जा सकता. हम 'भारत माता की जय' बोलते हैं. विपक्ष अगर "इंडिया माता की जय" बोलना चाहता है, तो उन्हें कौन रोक रहा है.

''चक्रवर्ती राजा भरत के नाम पर देश का नाम 'भारत' पड़ा और हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी इस भूमि का नाम 'भारत' है, लेकिन जो लोग इसके सनातन धर्म और सभ्यता-संस्कृति को मिटाने की सुपारी लिये हुए पटना से मुम्बई तक व्याकुल घूम रहे हैं, उन्हें राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र में "भारत" लिखने पर भी मिर्ची लग रही है.''- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

बिहार में छुट्टी की कटौती स्टालिन को मौन समर्थन : मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रबल विरोध के कारण नीतीश सरकार ने भले ही हिंदू पर्व-त्योहारों पर स्कूली छुट्टियों में कटौती वापस ले ली, लेकिन शिवानंद तिवारी तो अब भी कटौती की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'भारत' शब्द पर आपत्ति की, लेकिन सनातन धर्म को मिटाने के उदयनिधि स्टालिन के बयान का खुल कर समर्थन किया.

प्रियांक खरगे पर लालू नीतीश की चुप्पी : लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी स्टालिन और प्रियांक खड़गे के बयान का मौन समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष मोदी-विरोध के बहाने सनातन धर्म को मिटाने के एजेंडे पर काम कर रहा है. बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती इसी का हिस्सा थी.

  • #WATCH राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "संविधान में तो 'इंडिया' और भारत दोनों शब्दों का उल्लेख है। 75 साल तक अगर इंडिया के राष्ट्रपति लिखा जाता था और अब भारत के राष्ट्रपति लिखा… pic.twitter.com/utDWDKFi8F

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के लिए अंग्रेजी में लिखे आमंत्रण पत्र में "प्रेसिडेंट ऑफ भारत" लिखे जाने के विरोध पर कहा कि यह भी सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के विरोध की गहरी राजनीति का हिस्सा है. यह देश सदियों से भारत है, जबकि "इंडिया" अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है.


ये भी पढ़ें- Stalin On Sanatan Dharma: 'सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वालों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा'- सुशील मोदी

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार : तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा की ओर से भी पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने अंदाज में तेजस्वी को जवाब दिया. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ''भारत का रहनेवाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ. भरत के नाम पर भारत हुआ. भारत माता की जय बोलते हैं ना की India माता की जय?इंडिया नाम तो विदेशियों का दिया हुआ है ? भारत नाम पर आपत्ति क्यों?

  • · पीएम मोदी तो बहाना, सनातन धर्म विपक्ष का असली निशाना
    · "भारत"शब्द संवैधानिक, जिन्हें आपत्ति "इंडिया माता" की जय करें
    · भाजपा के दबाव में वापस ली गई हिंदू त्योहारों की छुट्टी कटौती
    · उदयनिधि स्टालिन के बयान को लालू-नीतीश का मौन समर्थन

    पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा…

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जिन्हें आपत्ति 'इंडिया माता' की जय करें : मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की हद पार करते हुए अब भारत, सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति का भी विरोध करने पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि संविधान मूलत: अंग्रेजी में लिखा गया, इसलिए उसमें 'भारत' और 'इंडिया', दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ. दोनों शब्द संवैधानिक हैं.

'भारत माता की जय बोलते हैं' : उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी देश के दो नाम नहीं है. नाम का अनुवाद नहीं होता, लेकिन अगर हम 75 साल अपने देश भारत को अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखते आ रहे हैं, तो इसे ही सही नहीं कहा जा सकता. हम 'भारत माता की जय' बोलते हैं. विपक्ष अगर "इंडिया माता की जय" बोलना चाहता है, तो उन्हें कौन रोक रहा है.

''चक्रवर्ती राजा भरत के नाम पर देश का नाम 'भारत' पड़ा और हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी इस भूमि का नाम 'भारत' है, लेकिन जो लोग इसके सनातन धर्म और सभ्यता-संस्कृति को मिटाने की सुपारी लिये हुए पटना से मुम्बई तक व्याकुल घूम रहे हैं, उन्हें राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र में "भारत" लिखने पर भी मिर्ची लग रही है.''- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

बिहार में छुट्टी की कटौती स्टालिन को मौन समर्थन : मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रबल विरोध के कारण नीतीश सरकार ने भले ही हिंदू पर्व-त्योहारों पर स्कूली छुट्टियों में कटौती वापस ले ली, लेकिन शिवानंद तिवारी तो अब भी कटौती की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'भारत' शब्द पर आपत्ति की, लेकिन सनातन धर्म को मिटाने के उदयनिधि स्टालिन के बयान का खुल कर समर्थन किया.

प्रियांक खरगे पर लालू नीतीश की चुप्पी : लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी स्टालिन और प्रियांक खड़गे के बयान का मौन समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष मोदी-विरोध के बहाने सनातन धर्म को मिटाने के एजेंडे पर काम कर रहा है. बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टी में कटौती इसी का हिस्सा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.