पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज से चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने गया में चुनावी रैली को संबोधित किया. हालांकि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पहुंचे जेपी नड्डा ने पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की और चुनाव जीतने के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया.
हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद जेपी नड्डा कदमकुंआ स्थित चरखा समिति गए, जहां उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो गया में चुनावी रैली को संबोधित करने चले गए. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
चुनाव प्रचार का कमान जेपी नड्डा के हाथों में
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को लेकर बिहार में ही रहेंगे. वो यही से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. बता दें कि गया की रैली के बाद बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं आयोजित करेगी. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई सीनियर नेता शामिल हुए.