पटना: भारतीय जनता पार्टी की ओर से एनआरबी सम्मेलन का आयोजन किया गया. पटना के ज्ञान भवन में 2 दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, मंच पर कई दिग्गजों ने शिरकत की. लेकिन इन्हें सुनने वाले ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहे. लिहाजा, ज्ञान भवन के हॉल की आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी रही.
एनआरबी सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की एनआरआई सेल ने कराया. बिहार के विकास में भूमिका निभाने वाले दो दर्जन से ज्यादा विदेशी और देश में रह कर बिहार की अस्मिता को जगाने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
लालू यादव पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के 15 साल के शासनकाल में एक भी शिक्षण संस्थान नहीं खुले. चरवाहा विद्यालय खोला तो गया. लेकिन वह भी दम तोड़ गया. लालू यादव ने शिक्षा का बेड़ा गर्क करने का काम किया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में रहने वाले बिहारियों को चाहिए कि जो लोग विदेश में रह रहे हैं. उन्हें सांस्कृतिक तौर पर जोड़ें और पर्व त्यौहार यह अंश अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की जानकारी उन्हें समय-समय पर दें.
क्यों नहीं पहुंचे लोग...
अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे ने एनआरबी सम्मेलन में भाग लिया. लेकिन इस सम्मेलन में हैरान कर देने वाली बात ये रही कि आधे ज्यादा कुर्सियां खाली ही पड़ी रही. वहीं, सभी संबोधन कर वापस चले गए.