पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बिहार पहुंचे. नड्डा ने पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आत्म निर्भर बिहार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिये पटनासिटी भद्र घाट स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर में माता के दर्शन किए.
'विरासत और संस्कृति की पहचान बिहार'
जेपी नड्डा ने पटनदेवी मंदिर में पूजा अर्चना करके माता से बिहार को समृद्ध बनाने की कामना की. पूजा के बाद माता के आशीर्वाद के रूप में मंदिर के पुजारी ने उन्हें चुनरी भेंट की. नड्डा ने कहा कि बिहार हमारी विरासत और संस्कृति की पहचान है. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री व पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और सांसद राम कृपाल यादव मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं में जोश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल और ताली बजाकर जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा स्यवस्था की थी. जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टोंसिंग के साथ माता के दर्शन किए.
नीतीश कुमार के साथ बैठक
जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक की. जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई दिनों से एनडीए के घटक दल लोजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावार थी. जिसे देखते हुए लोजपा के आगामी विधानसभा चुनाव अलग लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
'एकजुट है एनडीए'
बैठक के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए के एकजुट होने का बयान दिया. माना जा रहा है कि बीजेपी की मध्यस्ता से लोजपा और जेडीयू के बीच के परेशानी को सुलझा लिया गया है. हालांकि बीजेपी शुरू से एनडीए में एकजुटता की बात कहती आ रही है.