पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार उतारने के फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की पार्टियां अपने-अपने प्रभाव वाली सीटें कांग्रेस को देने से इनकार कर गठबंधन को झटका दे चुकी हैं. वहीं अब विपक्षी एकता का अगुआ बनने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने केजरीवाल और अखिलेश यादव को मनाने के बजाय खुद उनकी राह थाम ली.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, खतरे में INDIA गठबंधन?
मध्य प्रदेश में जेडीयू की जमानत जब्त होगी: सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में जेडीयू की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल से सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी की लोकप्रियता बनी हुई है. लिहाजा कांग्रेस, सपा, आप या जेडीयू के लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
बीजेपी की जीत के साथ ही इंडिया गठबंधन में बिखराव: बीजेपी सांसद ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर सत्ता में आएगी और इंडी गठबंधन के टूटने-बिखरने की प्रक्रिया तेज होगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 साल से सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी की लोकप्रियता बनी हुई है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में बंटी हुई है. लोग कुशासन, भष्टाचार और तुष्टीकरण की नीति से निजात पाने के लिए बीजेपी की ओर देख रहे हैं.
जेडीयू एमपी का चुनाव लड़ेगा: आपको बताएं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी हो गया है. पार्टी ने पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ से शिव नारायण सोनी, थांदला से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार को अपना उम्मीदवार बनाया है.