पटना: बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने कहा है कि ममता बनर्जी बौखलाहट में बीजेपी को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बुआ और बबुआ ने मिलकर बंगाल को लूट लिया है. अब चुनाव की घोषणा हो गयी है. उन्हें पता चल जाएगा कि बंगाल की जनता क्या चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वहां पूरी तरह से मजबूत है ममता बनर्जी कुछ भी कर लें इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- आपदा को अवसर में बदलने का बेहतरीन उदाहरण: 'मन की बात' में PM मोदी ने बेतिया के प्रमोद का किया जिक्र
जन-जन के प्यारे हो गए हैं मोदी
राम कृपाल यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो देश के लिए काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर बंगाल की जनता उसे जान रही है. यही कारण है कि नरेंद्र मोदी वहां के जन-जन के प्यारे हो गए हैं. भाजपा का जो विजन है. उससे बंगाल की जनता काफी प्रभावित है. ममता बनर्जी इस बात को बखूबी जानती है.
मुख्यमंत्री का चेहरा भी हो गया है तय
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, सब निर्णय हो चुका है. समय आने पर बताया जाएगा. फिलहाल बंगाल की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बंगाल में सत्ता की चाबी बीजेपी को ही सौंपा जाए. इसको लेकर ममता बनर्जी बौखलाई हुई हैं. उनके बौखलाने से कुछ नहीं होनेवाला है.