नई दिल्ली/पटना: लोकसभा में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार को बिहार की स्थिति से अवगत कराते हुए नए उद्योग स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार-झारखंड विभाजन के दौरान बिहार के सभी सरकारी उपक्रम झारखंड चले गए है. नतीजतन आज बिहार की 11 करोड़ की आबादी बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान है.
इसे भी पढ़ें: गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
11 करोड़ आबादी बेरोजगार
सांसद ने कहा कि बिहार-झारखंड विभाजन के दौरान बिहार के सभी सरकारी उपक्रम झारखंड चले गए. नतीजतन आज बिहार की 11 करोड़ की आबादी बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान है. बेरोजगारी और भुखमरी मिटाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार
उद्योग से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
लोकसभा में सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में नए उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जिससे पलायन कम होगा और गरीबी दूर होगी. वहीं राज्य में आर्थिक समृद्धि आएगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र की भाजपा सरकार इस दिशा में पहल करेगी.
बिहार बनेगा सशक्त
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में नए उद्योग स्थापित होने से बिहार सशक्त बनेगा. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होगा.