पटना : शराबबंदी को लेकर (Liquor ban in Bihar) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ड्रामा कर रहे हैं. इस बार जो यह योजना लेकर वह आए हैं, वह पूरी तरह से फ्लॉप रहेगा. बीजेपी के विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू ने कहा कि पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को शराबबंदी कानून से क्यों चिढ़ रहे हैं. वहीं राजद ने कहा शराबबंदी कानून को कड़ा करने से बीजेपी को पेट में दर्द हो रहा है.
ये भी पढ़ें : शराबबंदी वाले बिहार में डेढ़ करोड़ लीटर नीरा उत्पादन का लक्ष्य, जानिये क्या है सरकार की योजना
शराबबंदी कानून की उड़ेगी धज्जियां: विधायक विनय बिहारी ने कहा कि कैसे पता चलेगा कि कौन शराब के धंधा कर रहे हैं कौन ताड़ी बेच रहा है. यह योजना क्या है समझ में नहीं आता है, लेकिन इतना समझ में जरूर आ रहा है कि जब वैसे लोगों को 1लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल जाएगा तो कहीं न कहीं और इससे वहीं लोग शराब बनाकर बेचने का काम करेंगे. बिहार में पहले से ही शराबबंदी कानून फ्लॉप रहा है और कहीं न कहीं इस योजना को लागू होने के बाद और पूरी तरह से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ेगी.
"पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को शराबबंदी कानून से क्यों चिढ़ रहे है. कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी शराबबंदी को पसंद नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कानून को प्रभावी तरीके से लागू करना चाहते हैं. जब-जब कोई नई योजना उसको लेकर बनाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी विरोध कर रही है. हमें लगता है कि उनके पेट में दर्द होता है. शराबबंदी कानून को लेकर जो बात वह लोग आजकल कर रहे हैं. वह पूरी तरह से अनर्गल बयानबाजी है." -डॉ सुनील कुमार सिंह, जदयू के प्रवक्ता
ये भी पढ़ें : बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'
"भारतीय जनता पार्टी जब सरकार में थी तो शराबबंदी के समय में ही एक समानांतर इकॉनमी तैयार कर लिया था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नए नियम बना रहे है. इससे भाजपा के लोगों को काफी दुख हो रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून है बावजूद अगर शराब बन रहा है. उस में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोगों का बहुत बड़ा हाथ है." - मृत्युंजय तिवारी, राष्ट्रीय जनता दल, प्रवक्ता