पटना: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) की पार्टी के सभी विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया है. बुधवार शाम को विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीनों विधायक राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल हो चुके साहेबगंज विधायक राजू सिंह (Sahebganj MLA Raju Singh) ने उन पर पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले ही हम चारों (एक का निधन हो चुका है) विधायकों ने उनको संदेश भेजा था कि पार्टी ऐसे नहीं चलती है लेकिन वो नहीं माने. नतीजतन हमें बीजेपी के साथ आने का फैसला करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..
6 महीने पहले टूट की पटकथा: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूरी रणनीति को अंजाम देने वाले बीजेपी विधायक राजू सिंह ने कहा कि हम लोग लंबे समय से बीजेपी के संपर्क में थे और पार्टी के कहने पर ही वीआईपी पार्टी से चुनाव लड़े थे. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी का काम करने का तरीका राजनीतिक नहीं था और वह पार्टी को भी एक कंपनी की तरह चलाते थे. राजू सिंह ने कहा कि 6 महीने पहले ही हम लोगों ने तय कर लिया था कि पार्टी से अलग हो जाना है और बीजेपी नेताओं से संपर्क किया गया था. जहां ये तय हुआ कि उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा.
इस्तीफे पर गोलमोल जवाब: मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी के इस्तीफे के सवाल पर राजू सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में रखने और हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि वो वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और 4 विधायक जीत कर आए थे, लिहाजा उनको मंत्री बनाया गया लेकिन वो उसे संभाल नहीं पाए.
"पिछले 6 महीनों से जब हमलोगों ने देख लिया कि वीआईपी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है तो उसमें वर्कर रहकर तो नहीं रह सकते थे. इसलिए चारों विधायकों ने मिलकर उनको (मुकेश सहनी) को संदेश दे दिया था कि पार्टी ऐसे नहीं चलती है लेकिन वो समझे नहीं. पटकथा तो 6 महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी लेकिन वो समझे नहीं"- राजू सिंह, बीजेपी विधायक, साबेबगंज
मैं किसी के सामने झुकूंगा नहीं: इससे पहले आज सुबह मुकेश सहनी ने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने पर टारगेट किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने की बातें कही गई. मेरी जो बातें हैं वो किसके सामने रखूंगा. बीजेपी को लगता है कि देश के पीएम उनके हैं लेकिन पीएम पूरी जनता के हैं. हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. अपने समाज के हक की बात उनसे नहीं करेंगे तो किससे करेंगे. यूपी में तो जदयू ने भी चुनाव लड़ा था आपने तो उनके सामने कोई बात नहीं रखी. आपको जो निर्णय लेना था, आपने लिया है. हमें बिहार की जनता के लिए काम करना है. जबतक मेरे शरीर में सांस है अपने समाज के लोगों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. किसी के सामने कभी नहीं झुकूंगा. चाहे दुनिया का कोई भी ताकत क्यों न हो. कंधे से कंधा मिलाकर चल सकता हूं. चार बात अगर आपकी मानता हूं तो चार बात मेरी भी माननी पड़ेगी. अगर आप कहेंगे कि मैं शहंशाह हूं तो मैं दुनिया में धरती में किसी को भी शहंशाह मानने के लिए तैयार नहीं हूं.
इस्तीफे पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला: मुकेश सहनी ने इस्तीफे की बात पर कहा कि 'यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जो लगेगा वो करेंगे. हम नीतीश कुमार के निर्णय के साथ रहेंगे. इसका जवाब आपको सीएम नीतीश देंगे. हमारे विधायक चले गए. अगर मैं मंत्री नहीं रहता तो समाज के लिए काम नहीं कर पाता. आगे भी मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे मेरे समाज के काम पर ब्रेक लगे. कुछ लोग सोचते हैं कि इसको हटाएंगे. उनके ऊपर छोड़ दीजिए वो क्या करते हैं.'
येभी पढ़ें: अब क्या करेंगे मुकेश सहनी? बोचहां में जीते तो मिलेगी संजीवनी, वर्ना खेल खत्म!
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP