पटना: 'कोविड 19' का कहर पूरे देश में जारी है. बिहार में भी अब मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. सरकार के फैसले के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायक ने कर्मचारियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरित किया. लंबे अंतराल के बाद विधायक आज विधानसभा भी पहुंचे. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कोटा में जो बच्चे फंसे हैं, सरकार को उन्हें बुला लेना चाहिए.
विधानसभा की कमेटियों की बैठक में भाग लेने कई विधायक पहुंचे. छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने कोटा के मामले पर कहा कि सरकार को बच्चों को मंगा लेना चाहिए. विधानसभा पहुंचने पर आज नीरज कुमार बबलू ने कर्मचारियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया.
विधानसभा में बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उसके बाद सरकार ने भी अब सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. मास्क और सैनिटाइजर लेने के लिए कर्मचारियों की लंबी लाइन लग गई. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में भी हम लगातार मास्क और सेनीटाइजर का वितरण करवा रहे हैं और लॉक डाउन में पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. इसलिए यहां के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी हम चिंतित हैं.
विधानसभा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों की लंबी लाइन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू वितरण बंद कराने का निर्देश दिया. इसके बाद बांटने का काम बंद हो गया.