पटना: राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद पूरे देश में उल्लास देखने को मिल रहा है. राजधानी में भी लोगों ने अपने घरों के बाहर दीए जलाकर दीपावली मनाई. शहर में मंदिरों की गेट के बाहर काफी संख्या में लोगों ने दीए जलाएं और जश्न मनाया. कोरोना महामारी के कारण मंदिरों के गेट बंद है. ऐसे में मंदिरों के गेट के बाहर ही दीए जले. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के गेट पर एक हजार दीप जलाए गए. स्थानीय विधायक नितिन नवीन भी महावीर मंदिर पहुंचे और मंदिर द्वार पर दीए जलाकर भगवान की पूजा अर्चना की.
'देश को मिली सांस्कृतिक आजादी'
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि इस देश को 500 साल के बाद सांस्कृतिक आजादी मिली है. अयोध्या में प्रभु राम लौटे हैं और घर-घर में जय श्री राम का नारा गूंज रहा है. इस देश को 500 साल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांस्कृतिक गुलामी से आजादी दिलाई और अयोध्या में भगवान राम को पुनः स्थापित कर लाखों-करोड़ों लोगों की भावनाओं कद्र किया.
महावीर मंदिर में 1,000 दीप जलाए गए
नितिन नवीन ने कहा कि पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. जिस प्रकार भगवान राम लंका दहन करने के बाद अयोध्या लौटे थे, तो पूरे अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी. आज उसी प्रकार पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर में एक हजार दीए जलाए गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों 10,000 से अधिक दीए बांटे हैं. उन्होंने कहा कि हर घर के दरवाजे पर दीया जलाया जा रहा है और सभी बिहारवासी जय सिया राम के नारे लगा रहे हैं.