पटना: हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों पर देश में खुशी मनाई जा रही है. वहीं, बीजेपी एमएलए अरुण सिन्हा ने भी हैदराबाद पुलिस की सराहना की है. अरुण सिन्हा ने कहा कि जब रावण और कंस का वध हुआ था, तो लोग खुशी मनाये थे. तो जघन्य अपराध करने वालों की हत्या पर तो स्वभाविक है लोग खुशी मनाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस हैदराबाद की हो या बिहार की देश के किसी भी हिस्से में सख्ती से पेश आने की जरूरत है.
'अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है'
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की मौत हुई है. तो देश में दीपवली और होली मनायी गयी है. इसलिए हैदराबाद की घटना जघन्य अपराध की श्रेणी में है और ऐसे अपराधियों की हत्या पर स्वभाविक है लोग खुशी मनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिसको तोड़ने की सख्त जरूरत है.
एनकाउंटर की चारों तरफ हो रही तारीफ
हैदराबाद पुलिस की तरफ से किये गये एनकाउंटर की चारों तरफ तारीफ हो रही है. बिहार वासियों ने भी इस एनकाउंटर पर खुशी जताई है. बिहार के लोगों ने हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, बिहार के बक्सर में हुये दुष्कर्म मामले में भी लोग इसी तरह के कार्रवाई की उम्मीद कर रहे है. बक्सर में हुई घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.