ETV Bharat / state

BPSC क्वालीफाई करने वाले विधायक अनिल राम को रास आई राजनीति, बथनाहा में शिक्षा की जगाएंगे अलख - अनिल राम

बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने सिविल इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी के मुख्य परीक्षा भी पास कर ली है. वह सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अनिल राम ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

विधायक अनिल राम
विधायक अनिल राम
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:29 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 6:32 AM IST

पटना: बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने सिविल इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा भी पास कर ली है, लेकिन राजनीति में आकर सामाजिक बदलाव के सपने को सच करने में लग गए हैं. बीपीएससी पास अनिल राम ने ईटीवी भारत की खास बातचीत में अपनी भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की.

कभी सोचा नहीं था बीजेपी की टिकट मिलेगी
महज 2 साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले अनिल राम ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतनी जल्दी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा, लेकिन ऐसा ही हुआ और साल 2020 में बिना किसी जद्दोजहद के उन्हें बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. करीब 47 हजार वोटों के बड़े अंतर से अनिल चुनाव जीत गए.

देखें रिपोर्ट

बथनाहा सीट से विधायक बनें अनिल राम
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अनिल राम ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम किया. उसके बाद झारखंड में भी जूनियर इंजीनियर के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी.

पढ़ें: राजस्व एवं भूमि विभाग में बंपर बहाली, इन पदों पर है वैकेंसी

नौकरी के दौरान ही आरएसएस की नीतियों से प्रभावित होकर अनिल राम ने ज्वाइन कर लिया. इस दौरान सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे साल 2018 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनिल राम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब वह विधायक बन चुके हैं.

बीपीएससी के तहत इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा पास
वे बीपीएससी से इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा भी पास कर चुके हैं, लेकिन अब उनकी इच्छा राजनीति में ही रहकर सामाजिक सेवा करने की है. बीजेपी के विधायक अनिल राम ने बताया कि अपनी पढ़ाई का फायदा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचाना चाहते हैं.जहां वे अक्सर स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते भी हैं और शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के प्रयास में भी लगे हैं.

पटना: बीजेपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने सिविल इंजीनियर अनिल राम ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा भी पास कर ली है, लेकिन राजनीति में आकर सामाजिक बदलाव के सपने को सच करने में लग गए हैं. बीपीएससी पास अनिल राम ने ईटीवी भारत की खास बातचीत में अपनी भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की.

कभी सोचा नहीं था बीजेपी की टिकट मिलेगी
महज 2 साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले अनिल राम ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतनी जल्दी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा, लेकिन ऐसा ही हुआ और साल 2020 में बिना किसी जद्दोजहद के उन्हें बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. करीब 47 हजार वोटों के बड़े अंतर से अनिल चुनाव जीत गए.

देखें रिपोर्ट

बथनाहा सीट से विधायक बनें अनिल राम
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अनिल राम ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम किया. उसके बाद झारखंड में भी जूनियर इंजीनियर के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी.

पढ़ें: राजस्व एवं भूमि विभाग में बंपर बहाली, इन पदों पर है वैकेंसी

नौकरी के दौरान ही आरएसएस की नीतियों से प्रभावित होकर अनिल राम ने ज्वाइन कर लिया. इस दौरान सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे साल 2018 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनिल राम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब वह विधायक बन चुके हैं.

बीपीएससी के तहत इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा पास
वे बीपीएससी से इंजीनियरिंग सेवा की मुख्य परीक्षा भी पास कर चुके हैं, लेकिन अब उनकी इच्छा राजनीति में ही रहकर सामाजिक सेवा करने की है. बीजेपी के विधायक अनिल राम ने बताया कि अपनी पढ़ाई का फायदा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचाना चाहते हैं.जहां वे अक्सर स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते भी हैं और शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के प्रयास में भी लगे हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.