पटनाः बिहार में होली त्यौहार पर करोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. वायरस के डर से लोग खौफ के साए में हैं. सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द किए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने भी होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है. वहीं, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
होली त्यौहार के रंग में कोरोना वायरस ने भंग डाल दिया है. कोरोना से बिहार में लोग डरे-सहमें हैं. हालांकि, अब तक जांच में एक भी मामले पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं. 50 मामले को जांच के लिए बाहर भेजा गया था जिसमें 46 नेगेटिव पाया गया है. बावजूद इसके भाजपा नेताओं को कोरोना वायरस का भय सता रहा है. नेताओं ने होली मिलन समारोह स्थगित कर दिए हैं. पटना में स्थानीय विधायक और मंत्री के यहां होने वाले सभी प्रोग्राम रद्द किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः LIVE : बिहार में भी कोरोना को लेकर अलर्ट
बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता होली मिलन समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे. इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण सिन्हा और संजीव चौरसिया ने होली मिलन समारोह आयोजित किए थे. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के हितायद के बाद नेताओं ने होली मिलन समारोह स्थगित करने का फैसला लिया है. बीजेपी सचेतक अरुण सिन्हा का कहना है कि कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.