ETV Bharat / state

दलित युवक की पिटाई मामले पर बीजेपी का तेजस्वी पर तंज, कहा ये जंगलराज नहीं तो क्या है - Beating Of Dalit Youth

दरभंगा में दलित युवक की पिटाई मामले को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे डिप्टी सीएम क्या बन गए, भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री को सीधा करने की बात करने लगे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि एक दलित को बेहरमी से पीटने के बाद पेशाब पिलाया गया, ये जंगलराज नहीं तो क्या है.

दरभंगा में दलित युवक की पिटाई मामले पर बीजेपी का हमला
दरभंगा में दलित युवक की पिटाई मामले पर बीजेपी का हमला
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:07 PM IST

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार बीजेपी के निशाने पर है. इस बार मामला दरभंगा में हुए दलित युवक की पिटाई (Dalit youth beaten up in Darbhanga) की घटना है. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक नीरज बबलू (BJP MLA Neeraj Bablu) ने कहा कि ये महाजंगलराज नहीं तो क्या है, एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे पेशाब तक पिलाया गया.

यह भी पढ़ें: दरभंगा में युवक से दरिंदगी, हाथ पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी, पेशाब पिलाई

बीजेपी विधायक का डिप्टी सीएम पर तंज: पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे डिप्टी सीएम क्या बन गए, भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को सीधा करने, लंबा करने और चौड़ा करने की बात करने लगे. इससे बड़ा महाजंगलराज क्या हो सकता है. उन्होंने दलित युवक की पिटाई मामले पर कहा कि वे मामला बहुत गंभीर है. इस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.

'दलित समर्थक सरकार ने नहीं सुनी बात': वहीं बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि दलित युवक के साथ जिस प्रकार से बर्बर पिटाई की गयी, उसे पेशाब पिलाया गया. हमलोगों ने सदन में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन सरकार ने इसे संज्ञान नहीं लिया. जबकि ये सरकार खुद को दलित समर्थक कहती है. सदन में कई दलित नेता भी मौजूद थे.लेकिन किसी ने भी इस मामले को नहीं उठाया.

दलित युवक की बेरहमी से पिटाई: बिहार के दरभंगा में एक दलित पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से रातभर (Darbhanga Crime News) पीटा गया. पीड़ित युवक राम प्रकाश पासवान दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के रजौरा गांव का रहने वाला है. उसे गंभीर हालत में DMCH में लया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात 16 अगस्त की है. जब मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के हिजरा गांव में युवक के साथ बेरहमी की गई. फिर उसे पेशाब पिलाया गया. दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके साथ रातभर हाथ-पैर बांधकर पिटाई की. घायल शख्स की बेटी ने अपने पिता के इस हाल के लिए PFI के सदस्यों पर आरोप लगाया है.

"रोज आए दिन घटनाएं घट रही है. कल भी एक महादलित के साथ इतना मारपीट किया गया. उसे पेशाब तक पिला दिया गया है. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. जहां डिप्टी सीएम साहब लगने लगा है कि कितना बड़ा चीज हासिल कर लिया, माने डिप्टी सीएम नहीं बने कि पता नहीं क्या, भारत सरकार के गृहमंत्री को धमकी देते है कि सीधा कर देंगे, चौड़ा कर देंगे, लंबा कर देंगे. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. बिहार में जगंलराज फिर से आ गया" -नीरज बबलू, विधायक, बीजेपी

"एक दलित के साथ पशु के सामान बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया गया. उसको छड़ गर्म करके पूरे बदन को दागा गया. उसको पेशाब पिलाया गया. ये दलित के साथ अन्याय हुआ है. आज हमने इस मामले को विधानसभा में मैने उठाया लेकिन बिहार की जो सरकार है, ये निरंकुश सरकार नहीं सुनना चाहता और खुद को कहता है कि दलित सर्मथक सरकार है. दलित के नाम पर कई सारी पार्टी है लेकिन किसी ने यह मुद्दा नहीं उठाया. यह बहुत बड़ा मामला है. इससे पहले एक दलित की हत्या हई, पत्रकार की हत्या हुई. लगता है कि इस महाजंगल राज की सरकार में नीतीश कुमार सत्ता के नशे में चूर हो गए है" -लखेंद्र पासवान, विधायक, बीजेपी

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार बीजेपी के निशाने पर है. इस बार मामला दरभंगा में हुए दलित युवक की पिटाई (Dalit youth beaten up in Darbhanga) की घटना है. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक नीरज बबलू (BJP MLA Neeraj Bablu) ने कहा कि ये महाजंगलराज नहीं तो क्या है, एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. उसे पेशाब तक पिलाया गया.

यह भी पढ़ें: दरभंगा में युवक से दरिंदगी, हाथ पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी, पेशाब पिलाई

बीजेपी विधायक का डिप्टी सीएम पर तंज: पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे डिप्टी सीएम क्या बन गए, भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को सीधा करने, लंबा करने और चौड़ा करने की बात करने लगे. इससे बड़ा महाजंगलराज क्या हो सकता है. उन्होंने दलित युवक की पिटाई मामले पर कहा कि वे मामला बहुत गंभीर है. इस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.

'दलित समर्थक सरकार ने नहीं सुनी बात': वहीं बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि दलित युवक के साथ जिस प्रकार से बर्बर पिटाई की गयी, उसे पेशाब पिलाया गया. हमलोगों ने सदन में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन सरकार ने इसे संज्ञान नहीं लिया. जबकि ये सरकार खुद को दलित समर्थक कहती है. सदन में कई दलित नेता भी मौजूद थे.लेकिन किसी ने भी इस मामले को नहीं उठाया.

दलित युवक की बेरहमी से पिटाई: बिहार के दरभंगा में एक दलित पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से रातभर (Darbhanga Crime News) पीटा गया. पीड़ित युवक राम प्रकाश पासवान दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के रजौरा गांव का रहने वाला है. उसे गंभीर हालत में DMCH में लया गया जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात 16 अगस्त की है. जब मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के हिजरा गांव में युवक के साथ बेरहमी की गई. फिर उसे पेशाब पिलाया गया. दूसरे समुदाय के लोगों ने उसके साथ रातभर हाथ-पैर बांधकर पिटाई की. घायल शख्स की बेटी ने अपने पिता के इस हाल के लिए PFI के सदस्यों पर आरोप लगाया है.

"रोज आए दिन घटनाएं घट रही है. कल भी एक महादलित के साथ इतना मारपीट किया गया. उसे पेशाब तक पिला दिया गया है. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. जहां डिप्टी सीएम साहब लगने लगा है कि कितना बड़ा चीज हासिल कर लिया, माने डिप्टी सीएम नहीं बने कि पता नहीं क्या, भारत सरकार के गृहमंत्री को धमकी देते है कि सीधा कर देंगे, चौड़ा कर देंगे, लंबा कर देंगे. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. बिहार में जगंलराज फिर से आ गया" -नीरज बबलू, विधायक, बीजेपी

"एक दलित के साथ पशु के सामान बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया गया. उसको छड़ गर्म करके पूरे बदन को दागा गया. उसको पेशाब पिलाया गया. ये दलित के साथ अन्याय हुआ है. आज हमने इस मामले को विधानसभा में मैने उठाया लेकिन बिहार की जो सरकार है, ये निरंकुश सरकार नहीं सुनना चाहता और खुद को कहता है कि दलित सर्मथक सरकार है. दलित के नाम पर कई सारी पार्टी है लेकिन किसी ने यह मुद्दा नहीं उठाया. यह बहुत बड़ा मामला है. इससे पहले एक दलित की हत्या हई, पत्रकार की हत्या हुई. लगता है कि इस महाजंगल राज की सरकार में नीतीश कुमार सत्ता के नशे में चूर हो गए है" -लखेंद्र पासवान, विधायक, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.