पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होने के साथ ही नेता मिशन बंगाल में जुट गए हैं. बिहार भाजपा के नेता बंगाल कूच कर रहे हैं. बिहार प्रदेश के नेताओं को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में तैनात किया जा रहा है.
भाजपा बिहार प्रदेश के प्रमुख नेताओं की एक टीम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाने के लिए मंगलवार को पटना से रवाना हुई. बुधवार को कोलकाता में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के नेताओं को पार्टी को सफलता दिलाने के लिए जिम्मेदारी दी गई.
ये भी पढ़ें:- अमित शाह, जेपी नड्डा से मिले नीतीश कुमार, गुरुवार को पीएम मोदी संग बैठक
नेताओं को दिया गया अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के संयोजन का काम
उत्तर बंगाल जोन के 8 लोकसभा क्षेत्रों के संयोजन का काम पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल को, कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता रत्नेश सिंह को, अलीपुरद्वार लोक सभा प्रदीप दुबे को, जलपाईगुड़ी लोक सभा पार्टी प्रवक्ता अखिलेश सिंह को, सिलीगुड़ी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संजय गुप्ता को दिया गया है.
वहीं दार्जिलिंग लोक सभा पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन को, रायगंज लोक सभा पूर्व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद को, बालूरघाट लोक सभा पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह को, मालदा उत्तर प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर को, मालदा दक्षिण राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज यादव को दिया गया.