कैमूरः भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष नेतृत्वहीन हो गया है. जिस तरह राजद झारखण्ड में टूट चुकी है, उसी तरह 2020 में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में राजद टूटती है या विलय होती है.
'असंतुलन की स्थिति में राजद'
निवेदिता सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है. तेजस्वी लापता हैं, मीडिया के दबाव के बाद राबड़ी देवी बयान देती हैं, तेज प्रताप राज भवन तक मार्च निकालते हैं और खुद वापस भाग जाते हैं. ऐसे में बिहार में राजद की स्तिथ कुछ ठीक नहीं लगती है.
'राजद में सब कुछ खत्म'
प्रदेश उपाध्यक्ष ने ये भी कहा कि तेजस्वी और तेज दोनों लोकसभा चुनाव के बाद हार मान चुके हैं. जिस तरह से जनता ने उन्हें मौका दिया था और जो भी उन्होंने किया वो सब खत्म हो चुका है. पार्टी झारखंड में तो टूट ही चुकी है, अब बिहार में क्या होगा, यह तो भविष्य ही बताएगा कि पार्टी टूटती है या विलय करती है.
नेतृत्व पर खड़े हो रहे सवाल
आपको बता दें कि झारखंड में राजद में फूट के बाद पार्टी टूट चुकी है. जिसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार भाजपा उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने बिहार में विपक्ष के नेतृत्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.