ETV Bharat / state

Bihar Politics : BJP चलाएगी महा जनसंपर्क अभियान, PM मोदी भी आ सकते हैं बिहार- सम्राट चौधरी

बिहार में बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर मीटिंग का दौर जारी है. बिहार में 30 मई से 30 जून तक बीजेपी ये अभियान चलाएगी. इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:11 PM IST

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी पार्टी खुद को मजबूत करने में जुट गई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chaudhary) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक एक महीने तक पूरे प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. जिसको लेकर ही बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सम्राट चौधरी की हुंकार- 'JDU को कोई दल नहीं मानता, 2025 में उखाड़ फेंकेंगे'

महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी बीजेपी: सम्राट चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री को भी हम लोगों ने बिहार आने का आमंत्रण दिया है, हो सकता है तो प्रधानमंत्री भी इस दौरान बिहार आ सकते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात किए हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है. जब स्वयं को ही वह प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. फिर वह कुछ भी कर रहे हैं, हमारे समझ में उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है.

"नीतीश कुमार जो कुछ कर रहे हैं. उससे देश में अभी कुछ होने वाला नहीं है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही अगला प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का मन बना लिया है. कोई नेता किसी से मुलाकात करता है, कर सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जिस तरह की स्थिति विपक्षी एकता को लेकर पूरे देश में है. वह जनता भी देख रही है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

मानहानि का केस सरकार की साजिश: कोतवाली थाना में उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले पर उन्होंने कहा कि, जिन्होंने मुकदमा दर्ज किया है. वह कई बार शराब पीने के जुर्म में जेल जा चुके हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जबसे शराबबंदी किया है. तब से और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शराबी बनाने का काम किया गया है और मानहानि का केस जो हम पर कराया गया है. कहीं न कहीं वह वर्तमान सरकार की ही साजिश है. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी पार्टी खुद को मजबूत करने में जुट गई है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chaudhary) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक एक महीने तक पूरे प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. जिसको लेकर ही बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सम्राट चौधरी की हुंकार- 'JDU को कोई दल नहीं मानता, 2025 में उखाड़ फेंकेंगे'

महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी बीजेपी: सम्राट चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री को भी हम लोगों ने बिहार आने का आमंत्रण दिया है, हो सकता है तो प्रधानमंत्री भी इस दौरान बिहार आ सकते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात किए हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है. जब स्वयं को ही वह प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. फिर वह कुछ भी कर रहे हैं, हमारे समझ में उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है.

"नीतीश कुमार जो कुछ कर रहे हैं. उससे देश में अभी कुछ होने वाला नहीं है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही अगला प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का मन बना लिया है. कोई नेता किसी से मुलाकात करता है, कर सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जिस तरह की स्थिति विपक्षी एकता को लेकर पूरे देश में है. वह जनता भी देख रही है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

मानहानि का केस सरकार की साजिश: कोतवाली थाना में उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले पर उन्होंने कहा कि, जिन्होंने मुकदमा दर्ज किया है. वह कई बार शराब पीने के जुर्म में जेल जा चुके हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जबसे शराबबंदी किया है. तब से और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शराबी बनाने का काम किया गया है और मानहानि का केस जो हम पर कराया गया है. कहीं न कहीं वह वर्तमान सरकार की ही साजिश है. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.