पटनाः शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और आखिरि दिन है. लेकिन 4 दिनों की बात करें तो सदन की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. खासकर जनता के सवाल प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण में उठते हैं और उसका सरकार जवाब देती है, जो 4 दिनों में संचालित नहीं हुआ.
हंगामे के कारण बाधित रही सदन की कार्यवाही
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन गुरूवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण वह भी बाधित हो गई. केवल एक प्रश्न बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने पूछा जिसका जवाब संसदीय कार्य और ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दिया. लेकिन हंगामे के बीच वह भी दब गया. बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि विपक्ष की मंशा ही नहीं है कि सदन चले. क्योंकि मुझे लगता है कि सदन की कार्यवाही चलेगी तो सरकार के विकास की चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंः 21 जनवरी को नहीं 19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला, CM ने दिए संकेत
अनुत्तरित रह गए जनता के सवाल
मिथिलेश तिवारी ने ये भी कहा कि विपक्ष इसलिए सदन नहीं चलने दे रहा है कि सरकार को वाह वाही मिल जाएगी. क्योंकि सरकार प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पूरी तरह तैयार है और उससे सरकार के विकास का पता चलेगा. जो विपक्ष चाहता नहीं है. कार्यवाही में पिछले 4 दिनों से बाधा उत्पन्न हो रही है. अब देखना है कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विपक्षी सदस्य प्रश्नकाल और ध्यानकर्षण होने देते हैं या नहीं, या फिर इस बार जनता के सवाल अनुत्तरित रह जाते हैं.