ETV Bharat / state

अनंत सिंह को पटना से बाहर दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग, BJP ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन - Mokama assembly by election

मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने बाहुबली और मोकामा सीट के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जेल से प्रचार करने के आरोप लगाया है. अनंत सिंह इस वक्त सजायाफ्ता कैदी हैं और जेल में हैं. उनकी पत्नी नीलम सिंह उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनंत सिंह को पटना से बाहर किसी दूसरे जेल में ट्रांसफर (BJP Demand Anant Singh transfer to another jail) करने की मांग की है.

BJP ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
BJP ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 5:25 PM IST

पटना: बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अनिल शर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज (BJP gave memorandum to Election Commission) करायी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बीजेपी के तरफ से ज्ञापन दिया गया है, जिसमें जेल में बंद रहने के बावजूद मोकामा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित करने की शिकायत की गई है. ज्ञापन देने के बाद बिहार विधान विधान परिषद के सदस्य अनिल शर्मा ने कहा नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को खुली छूट दे दी है.

इसे भी पढ़ेंः 'छोटे सरकार' को मिला CM नीतीश का साथ, पुरानी अदावत भुलाकर नीलम देवी के लिए करेंगे प्रचार

जेल प्रशासन पर लगाये आरोपः अनिल शर्मा ने कहा कि अनंत सिंह बेऊर जेल से ही मतदाताओं को फोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. मतदान करने के लिए दबाव बना रहे हैं. बीजेपी की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पिछले दिनों पटना सिटी कोर्ट से लौटने के क्रम में दो कैदियों के झोले से मोबाइल सिम कार्ड जेल के गेट पर जब्त किए गए थे. पार्टी को संदेह है कि ये सारे फोन अनंत सिंह के द्वारा मंगवाए गए थे. बेउर जेल प्रशासन उक्त मामले में अपना दायित्व सही तरीके से निर्वाह नहीं कर रहा है. इसकी भी जांच कराई जाए.

दूसरे जेल में हस्तांतरित करने की मांगः बीजेपी ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि चुनाव होने तक अनंत सिंह को पटना से बाहर किसी दूसरी जेल (BJP Demand Anant Singh transfer to another jail) में ट्रांसफर किया जाए, ताकि मोकामा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी शामिल थे. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल गोपालगंज के आरजेडी के उम्मीदवार को लेकर भी शिकायत की है और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः मोकामा उपचुनाव पर बोले जीवेश मिश्रा- 'पहले JDU ने अनंत सिंह को सबक सिखाया अब जनता सिखाएगी'

"नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को खुली छूट दे दी है. अनंत सिंह बेऊर जेल से ही मतदाताओं को फोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. चुनाव होने तक अनंत सिंह को पटना से बाहर किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर किया जाए, ताकि मोकामा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके"-अनिल शर्मा, विधान परिषद सदस्य, बीजेपी


विधायकी गंवानी पड़ी थीः बता दें कि अनंत सिंह प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में सजायाफ्ता हैं. इसी वजह से उन्हें विधायकी गंवानी पड़ी थी. अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से लगातार 5 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्हें इस सीट पर कभी भी हराया नहीं जा सका. उन्होंने तीन बार जेडीयू के टिकट पर, एक बार निर्दलीय और एक बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की है.

पटना: बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अनिल शर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज (BJP gave memorandum to Election Commission) करायी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बीजेपी के तरफ से ज्ञापन दिया गया है, जिसमें जेल में बंद रहने के बावजूद मोकामा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित करने की शिकायत की गई है. ज्ञापन देने के बाद बिहार विधान विधान परिषद के सदस्य अनिल शर्मा ने कहा नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को खुली छूट दे दी है.

इसे भी पढ़ेंः 'छोटे सरकार' को मिला CM नीतीश का साथ, पुरानी अदावत भुलाकर नीलम देवी के लिए करेंगे प्रचार

जेल प्रशासन पर लगाये आरोपः अनिल शर्मा ने कहा कि अनंत सिंह बेऊर जेल से ही मतदाताओं को फोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. मतदान करने के लिए दबाव बना रहे हैं. बीजेपी की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पिछले दिनों पटना सिटी कोर्ट से लौटने के क्रम में दो कैदियों के झोले से मोबाइल सिम कार्ड जेल के गेट पर जब्त किए गए थे. पार्टी को संदेह है कि ये सारे फोन अनंत सिंह के द्वारा मंगवाए गए थे. बेउर जेल प्रशासन उक्त मामले में अपना दायित्व सही तरीके से निर्वाह नहीं कर रहा है. इसकी भी जांच कराई जाए.

दूसरे जेल में हस्तांतरित करने की मांगः बीजेपी ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि चुनाव होने तक अनंत सिंह को पटना से बाहर किसी दूसरी जेल (BJP Demand Anant Singh transfer to another jail) में ट्रांसफर किया जाए, ताकि मोकामा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी शामिल थे. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल गोपालगंज के आरजेडी के उम्मीदवार को लेकर भी शिकायत की है और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः मोकामा उपचुनाव पर बोले जीवेश मिश्रा- 'पहले JDU ने अनंत सिंह को सबक सिखाया अब जनता सिखाएगी'

"नीतीश कुमार ने अनंत सिंह को खुली छूट दे दी है. अनंत सिंह बेऊर जेल से ही मतदाताओं को फोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं. चुनाव होने तक अनंत सिंह को पटना से बाहर किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर किया जाए, ताकि मोकामा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके"-अनिल शर्मा, विधान परिषद सदस्य, बीजेपी


विधायकी गंवानी पड़ी थीः बता दें कि अनंत सिंह प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में सजायाफ्ता हैं. इसी वजह से उन्हें विधायकी गंवानी पड़ी थी. अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से लगातार 5 बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. उन्हें इस सीट पर कभी भी हराया नहीं जा सका. उन्होंने तीन बार जेडीयू के टिकट पर, एक बार निर्दलीय और एक बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.