बाढ़: बीजेपी के बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्टमंडल घोसवारी थाना में महा दलित परिवार से मिला. बता दें कि पिछले दिनों दो दलितों की हत्या कर दी गई थी.
वहां से लौटने के बाद जिलाध्यक्ष डॉ. सिया राम सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता में अजीत चौधरी ने कहा कि जो इस हत्या में संलिप्त है. उन्हें जेल के अंदर भेजा जाएगा. वैसे अपराधियों के प्रति बिहार सरकार सख्त है. बिहार में कानून का राज स्थापित है और स्थापित रहेगा. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीबों दलितों के साथ है बिहार में न्याय के साथ विकास वाली सरकार है.
तेजस्वी पर तंज
अजीत चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि दलितों के प्रति उनका प्रेम दिखावा है, दलितों के प्रति उनका प्रेम सिर्फ चुनाव के समय ही होता है. इस प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष मिलन रजक राजेंद्र राणा और प्रियरंजन कुमार मौजूद थे.
क्या है मामला
घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप टाल इलाके में महादलित समुदाय के दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया गया है कि मृतक दोनों युवक शुक्रवार की शाम क्रिकेट खेलकर घर आए थे. फिर शौच के लिए खेत गये थे. उसके बाद से ही दोनों संदिग्ग्ध स्थिति में गायब हो गये. शनिवार सुबह कुछ लोगों ने मधवा टाल के गड्ढे में दोनों युवकों का शव देखा.