पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दावों का दौर शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह 220 सीटों पर जीत का दावा किया है. मंगलावार को पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर राजद को कटघरे में खड़ा किया गया है.
चुनाव में जीतेंगे 220 से अधिक सीटें- शाहनवाज हुसैन
भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में किशनगंज को छोड़ कर रहे हैं सारी लोकसभा सीट जीत ली थी, उसी तरीके से विधानसभा चुनाव में भी हम 220 से अधिक सीटों पर चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
राजद के बहकावे में नहीं आएगी बिहार की जनता
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं, लेकिन कहां से रोजगार देंगे यह मुझे पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने कार्यकाल में लोगों की नौकरियां छिनने का काम किया था वो आज सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही 10 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता राजद के बहकावे में नही आएगी.
सुशांत सिंह मामले को लेकर कांग्रेस और राजद का दोहरा स्टैंड
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले पर कांग्रेस और राजद का दोहरा स्टैंड उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन रिया चक्रवर्ती को लेकर बिहार, बंगाल और जाति कार्ड खेल रहे हैं, लेकिन बिहार के कांग्रेस और राजद के नेता अलग राग अलाप रहे हैं, जिससे उनका दोहरा स्टैंड दिखाई पड़ता है.