पटना : महापुरुषों की जयंती को बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भामाशाह की जयंती को उत्सवी अंदाज में मनाया. जयंती के मौके पर पार्टी की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. वहीं तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भामाशाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें - Bhagalpur News: दानवीर भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक, नगर आयुक्त के फैसले से नाराजगी
बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि : राजधानी पटना स्थित पुनाइचाक में भामाशाह की आदमकद प्रतिमा के ऊपर नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पुष्प अर्पित करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, नितिन नवीन जैसे नेता शामिल रहे.
''भामाशाह को याद करने वाले देश में ना के बराबर लोग हैं. भाजपा भामाशाह जैसे वीर पुरुषों को सम्मान देती है. इतिहास गवाह है कि भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति मुगलों से लड़ाई करने वाले वीर महाराणा प्रताप को दे दी. ऐसे वीर पुरुष को हम शत शत नमन करते हैं.''- सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
कौन थे भामाशाह : वैसे भी चुनावी साल में देश के महापुरुषों की प्रसंगिकता बढ़ गई है. इसी कड़ी में वीर भामाशाह के जयंती समारोह को भाजपा बड़े ही धूमधाम से मना रही है. आपको बता दें कि भामाशाह बचपन से ही मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे. भामाशाह ने अपरिग्रह को जीवन का मूल मंत्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में अपने आप को झोंक दिया. मातृभूमि के प्रति प्रेम और दानवीरता के लिए भामाशाह का नाम इतिहास में दर्ज है.