पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में जीत के दावों के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर जहां बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने एनडीए सरकार बनने का दावा किया. वहीं इस पर पलटवार करते हुए राजद नेता शिवचंद्र राम ने सत्ता परिवर्तन की बात कही.
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार के लोगों को डबल फायदा हुआ है. राज्य की जनता लालू राज को अब तक भूल नहीं पाई है. इसलिए जनता नहीं चाहती कि फिर से बिहार में जंगलराज कायम हो. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चुनाव में लालू यादव जीत का दावा करते रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता विकास को प्राथमिकता देती रही है. इस बार भी बिहार में 200 से ज्यादा सीटों पर एनडीए की जीत तय है.
'एनडीए को पटकनी देगी महागठबंधन'
वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री सह राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि इस बार लोग सरकार बदलना चाहते हैं. कहीं ना कहीं जनता बिहार में बदलाव चाहती है. कोरोना संक्रमण काल और बाढ़ ने जनता को सरकार की कार्यशैली और मानसिकता अच्छे से समझा दिया है. वहीं कुव्यवस्था के शिकार गरीब किसान पूरी तरह से बदलाव के पक्ष में हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार के लाखों युवा उनके साथ हैं. इस बार बिहार में महागठबंधन निश्चित तौर पर एनडीए सरकार को पटकनी देगी.