ETV Bharat / state

Patna News: बिहटा में विवाहिता की मौत, 2 साल का बच्चा भी गायब, मृतका के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:07 PM IST

बिहटा की विवाहित बेटी की दहेज दानवों ने महज 4 लाख रुपये के लिए हत्या कर दी. ससुराल वालों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया. मृतका के पिता को जब घटना की जानकारी मिली तो वो अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. जहां पर घर में कोई नहीं था और दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. पता करने पर पता चला की सभी लोग फरार हैं.

देहेज की मांग को लेकर हत्या
देहेज की मांग को लेकर हत्या

पटना (बिहटा): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को लेकर काफी कुछ बात कहते हैं. यहां तक कि महिला सशक्तिकरण को लेकर बिहार में कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है. साथ ही दहेज हत्या जैसे सामाजिक कुरितियों को लेकर भी प्रदेश में सख्त कानून बनाया गया है. इसके बावजूद दहेज हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा प्रखंड के सदीसोपुर के समसारा गांव का है. जहां आरोप लगाया गया है कि प्रियंका रंजन की 4 लाख रुपए दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या (Married Woman Murder For Dowry) कर शव को गायब कर दिया. वहीं, उसके एक 2 साल के बच्चे को भी ससुराल वालों ने गायब कर रखा है.

ये भी पढ़ें- नवगछियाः दहेज हत्या के मामले में पति,देवर,ससुर और ननदोई को 10 वर्ष की कैद

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर गांव के समसारा गांव निवासी विजय नारायण सिंह की 23 वर्षीय पुत्री प्रियंका रंजन की शादी लगभग 4 साल पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव निवासी महाराणा प्रताप सिंह का पुत्र दिग्विजय सिंह से हुई थी. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के एक साल के बाद से ही ससुराल वालों में लालच आया. आए दिन प्रियंका रंजन पर दबाव बनाते रहे कि मायके से 4 लाख रुपया लाओ, तभी घर में रखेंगे. इसके बाद ससुर, भैंसुर, देवरानी के अलावा घर के तमाम लोग प्रियंका रंजन के साथ मारपीट भी करते थे. प्रियंका रंजन का दो साल का एक पुत्र भी है.

ससुराल वालों ने शव को किया गायब: इधर बीते 30 मार्च को मायके के लोगों को सूचना मिली कि प्रियंका रंजन की हत्या कर शव को ससुराल ने गायब कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के पिता विजय नारायण सिंह अपने परिवार वालों के साथ आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन सभी घर से फरार थे और घर पर ताला लटका था. जिसके बाद वैशाली जिले के महुआ थाना के साथ पिता आरोपी के घर पहुंचे तो घर में कोई भी नहीं था और ना ही बेटी का शव था और ना ही दो साल का उनका नाती शौर्य प्रताप सिंह था.

ससुराल वाले 4 लाख रुपये की कर रहे थे मांग: आसपास के लोगों से पता चला कि सभी लोग फरार हैं और लाश को भी गायब कर दिया है. जिसके बाद पीड़ित पिता ने महुआ थाने में ससुर, पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या और शव गायब करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता विजय नारायण सिंह ने कहा कि चार साल पूर्व अपनी बेटी प्रियंका रंजन की शादी धूमधाम से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव निवासी दिग्विजय सिंह से हिंदू रीति रिवाज से किया था. अपनी हैसियत के अनुसार शादी किया, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज के लिए और पैसे की डिमांड ससुराल वालों ने किया. जहां बीच में एक लाख रुपए भी मैंने दिया, लेकिन वह लोग मान नहीं रहे थे.

पिता को 30 मार्च को मिली हत्या की सूचना: पिता ने बताया कि 30 मार्च को सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है. जिसके बाद हम सभी परिवार के लोग वहां पहुंचे लेकिन सभी आरोपी फरार थे. यहां तक कि मेरा दो साल का नाती शौर्य प्रताप सिंह भी गायब था. इसलिए प्रशासन और सरकार से हमारी मांग है कि इस हत्या में शामिल सभी आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो साथ ही जल्द से जल्द पुलिस उनके नाती को सकुशल बरामद करें. मृतिका के पिता ने कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके नाती को भी वे लोग हत्या कर दिए होंगे.

महुआ थाना में दर्ज करवाया मामला: बेटी की हत्या होने के बाद मायके में मातम पसरा हुआ है. मृतिका की मां और पिताजी का रो रो कर बुरा हाल है. माता-पिता ने अपनी दूसरी बेटी की शादी काफी धूमधाम से 4 साल पहले किया था, लेकिन यह नहीं सोचा था कि उनकी बेटी दहेज दानवों के बलि चढ़ जाएगी. फिलहाल पीड़ित पिता ने महुआ थाने में मामला तो दर्ज करा दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई उचित करवाई नहीं किया गया है. जिसके कारण वो लोग सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पटना (बिहटा): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को लेकर काफी कुछ बात कहते हैं. यहां तक कि महिला सशक्तिकरण को लेकर बिहार में कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है. साथ ही दहेज हत्या जैसे सामाजिक कुरितियों को लेकर भी प्रदेश में सख्त कानून बनाया गया है. इसके बावजूद दहेज हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा प्रखंड के सदीसोपुर के समसारा गांव का है. जहां आरोप लगाया गया है कि प्रियंका रंजन की 4 लाख रुपए दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या (Married Woman Murder For Dowry) कर शव को गायब कर दिया. वहीं, उसके एक 2 साल के बच्चे को भी ससुराल वालों ने गायब कर रखा है.

ये भी पढ़ें- नवगछियाः दहेज हत्या के मामले में पति,देवर,ससुर और ननदोई को 10 वर्ष की कैद

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर गांव के समसारा गांव निवासी विजय नारायण सिंह की 23 वर्षीय पुत्री प्रियंका रंजन की शादी लगभग 4 साल पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव निवासी महाराणा प्रताप सिंह का पुत्र दिग्विजय सिंह से हुई थी. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के एक साल के बाद से ही ससुराल वालों में लालच आया. आए दिन प्रियंका रंजन पर दबाव बनाते रहे कि मायके से 4 लाख रुपया लाओ, तभी घर में रखेंगे. इसके बाद ससुर, भैंसुर, देवरानी के अलावा घर के तमाम लोग प्रियंका रंजन के साथ मारपीट भी करते थे. प्रियंका रंजन का दो साल का एक पुत्र भी है.

ससुराल वालों ने शव को किया गायब: इधर बीते 30 मार्च को मायके के लोगों को सूचना मिली कि प्रियंका रंजन की हत्या कर शव को ससुराल ने गायब कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के पिता विजय नारायण सिंह अपने परिवार वालों के साथ आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन सभी घर से फरार थे और घर पर ताला लटका था. जिसके बाद वैशाली जिले के महुआ थाना के साथ पिता आरोपी के घर पहुंचे तो घर में कोई भी नहीं था और ना ही बेटी का शव था और ना ही दो साल का उनका नाती शौर्य प्रताप सिंह था.

ससुराल वाले 4 लाख रुपये की कर रहे थे मांग: आसपास के लोगों से पता चला कि सभी लोग फरार हैं और लाश को भी गायब कर दिया है. जिसके बाद पीड़ित पिता ने महुआ थाने में ससुर, पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या और शव गायब करने का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता विजय नारायण सिंह ने कहा कि चार साल पूर्व अपनी बेटी प्रियंका रंजन की शादी धूमधाम से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव निवासी दिग्विजय सिंह से हिंदू रीति रिवाज से किया था. अपनी हैसियत के अनुसार शादी किया, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज के लिए और पैसे की डिमांड ससुराल वालों ने किया. जहां बीच में एक लाख रुपए भी मैंने दिया, लेकिन वह लोग मान नहीं रहे थे.

पिता को 30 मार्च को मिली हत्या की सूचना: पिता ने बताया कि 30 मार्च को सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है. जिसके बाद हम सभी परिवार के लोग वहां पहुंचे लेकिन सभी आरोपी फरार थे. यहां तक कि मेरा दो साल का नाती शौर्य प्रताप सिंह भी गायब था. इसलिए प्रशासन और सरकार से हमारी मांग है कि इस हत्या में शामिल सभी आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो साथ ही जल्द से जल्द पुलिस उनके नाती को सकुशल बरामद करें. मृतिका के पिता ने कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके नाती को भी वे लोग हत्या कर दिए होंगे.

महुआ थाना में दर्ज करवाया मामला: बेटी की हत्या होने के बाद मायके में मातम पसरा हुआ है. मृतिका की मां और पिताजी का रो रो कर बुरा हाल है. माता-पिता ने अपनी दूसरी बेटी की शादी काफी धूमधाम से 4 साल पहले किया था, लेकिन यह नहीं सोचा था कि उनकी बेटी दहेज दानवों के बलि चढ़ जाएगी. फिलहाल पीड़ित पिता ने महुआ थाने में मामला तो दर्ज करा दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई उचित करवाई नहीं किया गया है. जिसके कारण वो लोग सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.