ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को राहत:  सेना के हवाले पटना का ESIC अस्पताल - आज से सेना के कर्मी कोरोना मरीजों का करेंगे इलाज

पटना के बिहटा स्थित ESIC अस्पताल को आज से सेना के हवाले कर दिया गया है. दिल्ली से मेडिकल टीम बिहटा पहुंची चुकी है. इसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सहित करीब 80 सैन्य कर्मी शामिल हैं.

बिहटा esic अस्पताल
बिहटा esic अस्पताल
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:53 PM IST

Updated : May 7, 2021, 7:32 PM IST

पटना: कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह होती जा रही है. राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है. ऐसे में बिहटा में बने ESIC हॉस्पिटल सेना के हवाले कर दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि अगर अस्पतालों का हालात उनसे नहीं संभलता तो उसको सेना के हवाले कर दें.

ये भी पढ़ें: पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!

आज से सेना के कर्मी करेंगे इलाज
आज से इस अस्पताल में सेना के स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे. हॉस्पिटल कर्मियों ने बताया कि फिलहाल अभी 100 मरीजों का इलाज हो रहा है. आगे भी बेड बढ़ाने की तैयारी हो रही है. फिलहाल इसके लिए 80 सदस्य चिकित्सा कर्मियों का दल गुरुवार को देर रात पटना पहुंचा गया और आज से इस अस्पताल को सेना ने अपने अधीन लेकर संक्रमित मरीजों का इलाज करने में लग गए हैं.

बिहटा ESIC हॉस्पिटल
बिहटा ESIC हॉस्पिटल

एक हफ्ते में 30 बेडों पर इलाज की तैयारी
सेना की टीम में 25 विशेषज्ञ डॉक्टर, अन्य पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ हैं. सेना अधिकारियों के दल लगातार इस अस्पताल का निरीक्षण भी कर रहे हैं. अगले 2 दिनों में यहां 200 बेड का अस्पताल शुरू किया जाएगा. अभी फिलहाल 100 बेड पर संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. एक सप्ताह में इसे बढ़ाकर 300 बेड किया जाना है. उसके बाद परिस्थिति के हिसाब से यह संख्या 500 बेडों की हो सकती है.

  • Indian Army mobilises 2 field hospitals from North East by air to Patna, Bihar. These field hospitals include medical specialists, medical officers, nursing & support staff that will be utilised for establishing a 500 bedded hospital at ESI Patna including 100 ICU beds.#COVID19 pic.twitter.com/prcXfOy8jY

    — ANI (@ANI) May 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिलहाल 100 मरीजों का इलाज
ईटीवी भारत के संवादाता ने अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में मिलनेवाली सभी सुविधाओं की अस्पताल के कर्मियों से जानकारी ली. यहां काम कर रहे अस्पताल कर्मी ने बताया कि पहले से 100 संक्रमित मरीजों का यहां इलाज चल रहा है. अब इस अस्पताल को सेना ने अपने अधीन ले लिया है. अब सेना के स्वास्थ्य कर्मी ही संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे. यदि सेना के कर्मियों को हमारी जरूरत पड़ती है. तो हम उनकी मदद करने को हमेशा तैयार हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कहा, बिहार को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत, HC ने पूछा- टैंकर है उपलब्ध?

कोरोना मरीजों को राहत
बता दें कि बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों में बेडों की कमी देखी जा रही है. ऑक्सीजन से लेकर दवा की व्यवस्था लोगों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मरीजों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. लगातार डॉक्टर भी संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में अब सेना ने मोर्चा संभाला है. तो लोगों में थोड़ी बहुत राहत नजर आ रही है.

पटना: कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह होती जा रही है. राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है. ऐसे में बिहटा में बने ESIC हॉस्पिटल सेना के हवाले कर दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि अगर अस्पतालों का हालात उनसे नहीं संभलता तो उसको सेना के हवाले कर दें.

ये भी पढ़ें: पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!

आज से सेना के कर्मी करेंगे इलाज
आज से इस अस्पताल में सेना के स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे. हॉस्पिटल कर्मियों ने बताया कि फिलहाल अभी 100 मरीजों का इलाज हो रहा है. आगे भी बेड बढ़ाने की तैयारी हो रही है. फिलहाल इसके लिए 80 सदस्य चिकित्सा कर्मियों का दल गुरुवार को देर रात पटना पहुंचा गया और आज से इस अस्पताल को सेना ने अपने अधीन लेकर संक्रमित मरीजों का इलाज करने में लग गए हैं.

बिहटा ESIC हॉस्पिटल
बिहटा ESIC हॉस्पिटल

एक हफ्ते में 30 बेडों पर इलाज की तैयारी
सेना की टीम में 25 विशेषज्ञ डॉक्टर, अन्य पारा मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ हैं. सेना अधिकारियों के दल लगातार इस अस्पताल का निरीक्षण भी कर रहे हैं. अगले 2 दिनों में यहां 200 बेड का अस्पताल शुरू किया जाएगा. अभी फिलहाल 100 बेड पर संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. एक सप्ताह में इसे बढ़ाकर 300 बेड किया जाना है. उसके बाद परिस्थिति के हिसाब से यह संख्या 500 बेडों की हो सकती है.

  • Indian Army mobilises 2 field hospitals from North East by air to Patna, Bihar. These field hospitals include medical specialists, medical officers, nursing & support staff that will be utilised for establishing a 500 bedded hospital at ESI Patna including 100 ICU beds.#COVID19 pic.twitter.com/prcXfOy8jY

    — ANI (@ANI) May 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिलहाल 100 मरीजों का इलाज
ईटीवी भारत के संवादाता ने अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में मिलनेवाली सभी सुविधाओं की अस्पताल के कर्मियों से जानकारी ली. यहां काम कर रहे अस्पताल कर्मी ने बताया कि पहले से 100 संक्रमित मरीजों का यहां इलाज चल रहा है. अब इस अस्पताल को सेना ने अपने अधीन ले लिया है. अब सेना के स्वास्थ्य कर्मी ही संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे. यदि सेना के कर्मियों को हमारी जरूरत पड़ती है. तो हम उनकी मदद करने को हमेशा तैयार हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कहा, बिहार को 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत, HC ने पूछा- टैंकर है उपलब्ध?

कोरोना मरीजों को राहत
बता दें कि बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों में बेडों की कमी देखी जा रही है. ऑक्सीजन से लेकर दवा की व्यवस्था लोगों को नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मरीजों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. लगातार डॉक्टर भी संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में अब सेना ने मोर्चा संभाला है. तो लोगों में थोड़ी बहुत राहत नजर आ रही है.

Last Updated : May 7, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.