ETV Bharat / state

बिहार की महिला रग्बी टीम ने पहली बार जीती नेशनल चैंपियनशिप, सीनियर वर्ग में बंगाल को दी शिकस्त - पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

9वीं सीनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता (National Rugby Championship 2022) में पहली बार बिहार की महिला रग्बी टीम ने सीनियर वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद खिलाड़ियों के हौंसले काफी बुलंद हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और हौसला आफजाई की.

बिहार की महिला रग्बी टीम
बिहार की महिला रग्बी टीम
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 9:29 AM IST

पटनाः बिहार की महिला रग्बी टीम ने 9वीं सीनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता (Bihar Womens Rugby Team Won National Championship) के फाइनल में पश्चिम बंगाल को दिलचस्प मुकाबले में करारी शिकस्त दी. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex)कंकड़बाग में रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 15-5 से हराकर खिताब जीता. मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की.

ये भी पढ़ेंः खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

नेताओं और अधिकारियों ने दी खिलाड़ियों को बधाईः इस मुकाबले में बिहार की महिला खिलाड़ी श्वेता ने 10 अंक, जबकि धर्मशिला ने पांच अंक बनाए. बिहार खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्र शंकरण ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है. बिहार की महिला टीम ने पहली बार सीनियर वर्ग में रग्बी का यह खिताब जीता है. इससे पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की थी. अब 16 जून से महिला और पुरुष जूनियर टीम का नेशनल चैंपियन मुकाबला भी शुरू होगा.

मैच खत्म होने तक खिलाड़ियों ने बनाए रखा दबदबाः पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पूरे मुकाबले के दौरान बिहार की खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने तक अपना दबदबा बनाए रखा. मुकाबले के दौरान बार-बार बिहार की महिला खिलाड़ियों की चपलता बंगाल की टीम पर भारी पड़ी. बिहार को इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, उपविजेता पश्चिम बंगाल की टीम को रजत जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली ओडिशा की टीम को कांस्य पदक मिला.

महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची थी बिहार की टीमः वहीं, तीसरे स्थान के लिए महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें ओडिशा ने महाराष्ट को 24-12 से जीत कर कांस्य पदक जीता. इससे पहले महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को 17-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की टीम महाराष्ट्र को 24-17 से हरा कर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल मुकाबले में जीत का जश्न पूरी टीम देर तक मनाती रही.

पुरुष वर्ग में हरियाणा बना नेशनल चैंपियनः पुरुष वर्ग मुकाबले के फाइनल में हरियाणा ने दिल्ली को 15-00 से हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। मुकाबले में दिल्ली की टीम शुरू से अंत तक हरियाणा के खिलाड़ियों के सामने पिछड़ती नजर आई। हालांकि इससे पहले दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 12-07 से हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी। वहीं हरियाणा ने महाराष्ट्र को 29-07 से हराकर फाइनल की राह सुनिश्चित की थी। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले मे पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 24-12 से हरा कर कांस्य पदक प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के सचिव गेराल्ड प्रभु, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की महिला रग्बी टीम ने 9वीं सीनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता (Bihar Womens Rugby Team Won National Championship) के फाइनल में पश्चिम बंगाल को दिलचस्प मुकाबले में करारी शिकस्त दी. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex)कंकड़बाग में रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 15-5 से हराकर खिताब जीता. मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की.

ये भी पढ़ेंः खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर

नेताओं और अधिकारियों ने दी खिलाड़ियों को बधाईः इस मुकाबले में बिहार की महिला खिलाड़ी श्वेता ने 10 अंक, जबकि धर्मशिला ने पांच अंक बनाए. बिहार खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्र शंकरण ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है. बिहार की महिला टीम ने पहली बार सीनियर वर्ग में रग्बी का यह खिताब जीता है. इससे पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की थी. अब 16 जून से महिला और पुरुष जूनियर टीम का नेशनल चैंपियन मुकाबला भी शुरू होगा.

मैच खत्म होने तक खिलाड़ियों ने बनाए रखा दबदबाः पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पूरे मुकाबले के दौरान बिहार की खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने तक अपना दबदबा बनाए रखा. मुकाबले के दौरान बार-बार बिहार की महिला खिलाड़ियों की चपलता बंगाल की टीम पर भारी पड़ी. बिहार को इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, उपविजेता पश्चिम बंगाल की टीम को रजत जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली ओडिशा की टीम को कांस्य पदक मिला.

महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची थी बिहार की टीमः वहीं, तीसरे स्थान के लिए महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें ओडिशा ने महाराष्ट को 24-12 से जीत कर कांस्य पदक जीता. इससे पहले महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को 17-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की टीम महाराष्ट्र को 24-17 से हरा कर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल मुकाबले में जीत का जश्न पूरी टीम देर तक मनाती रही.

पुरुष वर्ग में हरियाणा बना नेशनल चैंपियनः पुरुष वर्ग मुकाबले के फाइनल में हरियाणा ने दिल्ली को 15-00 से हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। मुकाबले में दिल्ली की टीम शुरू से अंत तक हरियाणा के खिलाड़ियों के सामने पिछड़ती नजर आई। हालांकि इससे पहले दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 12-07 से हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी। वहीं हरियाणा ने महाराष्ट्र को 29-07 से हराकर फाइनल की राह सुनिश्चित की थी। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले मे पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 24-12 से हरा कर कांस्य पदक प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के सचिव गेराल्ड प्रभु, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.