ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: प्रदेश के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, बांका रहा सबसे गर्म - 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने प्रदेश के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सलाह दी है कि 12:00 से 3:00 के बीच का समय हीटवेव का होता है, इस दौरान बेवजह बाहर ना निकलें. पढ़े पूरी खबर...

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:38 AM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों गर्मी का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका जिले का दर्ज हुआ. पछुआ हवा के प्रवाह से लगातार दूसरे दिन भी दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले लू की चपेट में रहे. वहीं बिहार के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट (Heatwave Alert In Bihar) जारी किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

बांका में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहाः बीते 24 घंटे में पटना, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण जिले का माधोपुर, बक्सर, बांका और सिवान जिले का जीरादेई रविवार को सबसे गर्म रहा. वहीं पटना, बक्सर और भोजपुर में आज लू चलने की संभावना है. रविवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी और पूसा (समस्तीपुर) में दर्ज हुआ जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ. वहीं, बक्सर में 42.5 डिग्री, शेखपुरा में 42.4 डिग्री, सीवान में 42 डिग्री, पटना में 42 डिग्री जबकि पश्चिमी चंपारण में 40.9 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ हीट वेव की स्थिति रही.

इसके अलावा गया में 41.4 डिग्री, भागलपुर में 40.9 डिग्री, छपरा में 40.8 डिग्री, जमुई में 42.3 डिग्री, वैशाली में 40 डिग्री, औरंगाबाद में 41.6 डिग्री, बेगूसराय में 40.6 डिग्री, खगड़िया में 41.4 डिग्री, नवादा में 41.8 डिग्री, नालंदा में 41.5 डिग्री जबकि सहरसा में 40.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

25 अप्रैल से बिहार में हीटवेव की संभावना: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल से हीटवेव की संभावना बन रही है. ऐसे में अगर दिन के समय हवा की गति तेज होती है तो पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक जा सकता है. उन्होंने कहा कि हीटवेव का जो समय होता है वो 12:00 से 3:00 के बीच होता है. इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जब भी धूप में बाहर निकले तो पानी पीकर निकले. गर्मी से बचाव के जितने भी जरूरी एहतियात है उसका पालन करें.

पटनाः बिहार में इन दिनों गर्मी का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका जिले का दर्ज हुआ. पछुआ हवा के प्रवाह से लगातार दूसरे दिन भी दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले लू की चपेट में रहे. वहीं बिहार के 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट (Heatwave Alert In Bihar) जारी किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

बांका में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहाः बीते 24 घंटे में पटना, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण जिले का माधोपुर, बक्सर, बांका और सिवान जिले का जीरादेई रविवार को सबसे गर्म रहा. वहीं पटना, बक्सर और भोजपुर में आज लू चलने की संभावना है. रविवार को प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी और पूसा (समस्तीपुर) में दर्ज हुआ जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ. वहीं, बक्सर में 42.5 डिग्री, शेखपुरा में 42.4 डिग्री, सीवान में 42 डिग्री, पटना में 42 डिग्री जबकि पश्चिमी चंपारण में 40.9 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ हीट वेव की स्थिति रही.

इसके अलावा गया में 41.4 डिग्री, भागलपुर में 40.9 डिग्री, छपरा में 40.8 डिग्री, जमुई में 42.3 डिग्री, वैशाली में 40 डिग्री, औरंगाबाद में 41.6 डिग्री, बेगूसराय में 40.6 डिग्री, खगड़िया में 41.4 डिग्री, नवादा में 41.8 डिग्री, नालंदा में 41.5 डिग्री जबकि सहरसा में 40.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

25 अप्रैल से बिहार में हीटवेव की संभावना: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल से हीटवेव की संभावना बन रही है. ऐसे में अगर दिन के समय हवा की गति तेज होती है तो पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक जा सकता है. उन्होंने कहा कि हीटवेव का जो समय होता है वो 12:00 से 3:00 के बीच होता है. इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जब भी धूप में बाहर निकले तो पानी पीकर निकले. गर्मी से बचाव के जितने भी जरूरी एहतियात है उसका पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.