ETV Bharat / state

RJD ने भारतीय नोट पर लालू की फोटो लगाने की मांग की, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें - बिहार की 10 बड़ी खबर

भारतीय करेंसी पर लालू यादव की फोटो की मांग उठी है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव ने इसकी मांग की है. साथ ही कर्पूरी ठाकुर के नाम का भी जिक्र हुआ है. आगे पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

Bihar Top Ten News
Bihar Top Ten News
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:14 PM IST

1. मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गोली

मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या करने (Police Personal Shot Dead In Madhepura) का मामला सामने आया है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सखुआ भेलवा गांव स्थित रामकजनकी मंदिर के नजदीक की है. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

2. Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू (First Day of Chhath Puja Nahay Khay) हो गया. छठ व्रतियों ने आज अपने शहर के पवित्र जलकुंडों में स्नान किया और नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद छठव्रतीं कद्दू की सब्जी और चने का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना है. पढ़ें पूरी खबर...

3. RJD की मांग- रुपये को ऊपर उठाना है तो नोट पर लालू यादव की तस्वीर लगाइये

भारतीय करेंसी पर लालू यादव की फोटो की मांग उठी है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव ने इसकी मांग की है. साथ ही कर्पूरी ठाकुर के नाम का भी जिक्र हुआ है. इसपर बीजेपी ने हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

4. कैमूर छठ घाट : युवा कर रहे पूजा के लिए वेदी का निर्माण, लोगों में है काफी उत्साह

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले महापर्व (Chhath Puja begins in Bihar) को लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है. कैमूर में युवा सुवरन नदी पर छठ घाट पर वेदी का निर्माण कर रहे हैं ताकि उनके घर की माताओं, बहनें आसानी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकें. पढ़ें पूरी खबर..

5. औरंगाबादः नहाय खाय के लिए मां के साथ तालाब में स्नान कर रहा था बालक, डूबने से मौत

औरंगाबाद में तालाब डूबने से बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वह छठ पूजा के मौके पर नहाय खाय के लिए मां के साथ तलाब में स्नान करने गया था. पढ़ें पूरी खबर...

6. खगड़िया: छठ व्रती महिलाओं की CM से अपील, जल्द हमारे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़े सरकार

खगड़िया में छठ व्रती महिलाओं ने बिहार सीएम नीतीश (Bihar CM Nitish Kumar) कुमार से अपने इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है. छठ व्रती (Chhath Puja) महिलाओं ने नीतीश सरकार से मांग की है कि इस छठ पर सरकार यह घोषणा करे कि उनके इलाकों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

7. पटना: पुत्र प्राप्ति के बाद नजमा 9 साल से कर रही छठ, पूरा परिवार करता सहयोग

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) हर कोई श्रद्धा भाव से करता है. बिहार यूपी के साथ-साथ पूरे देश और विदेश में भी छठ व्रत किया जाता है. इतना ही नहीं इस महापर्व को पूरे भक्ति भाव से कुछ मुस्लिम महिलाएं भी करती हैं. ऐसी ही एक महिला नजमा खातून हैं जो पिछले नौ साल से छठ व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

8. सांसद ने छठ घाट पर गंदगी का भरमार देख बिफरे, कहा-अररिया जिला प्रशासन कर रहा खानापूर्ति

पूरे बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को छठ घाट की साफ सफाई का जायजा लेने अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दौरा किया. गंदगी का भरमार देख प्रशासन पर बिफर पड़े. पढ़ें पूरी खबर...

9. लोक आस्था का महापर्व: बेतिया में बेटे के दीर्घायु होने के लिए 17 वर्षों से छठ कर रही है जूही यासमीन

लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए भी आस्था का प्रतीक बन गया है. पहले मुस्लिम समुदाय के लोग छठ में सहयोग करते थे, अब पर्व के प्रति आस्था इतना बढ़ गया है कि कई मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत करती हैं. नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 7 की एक मुस्लिम महिला विगत 17 वर्षो से छठी मईया (Muslim woman doing Chhath for son in Bettiah) की पूजा करते आ रही हैं. आइये जानते हैं उनकी आस्था की कहानी.

10. बेउर जेल में 22 पुरुष और महिला कैदी कर रहे हैं छठ महापर्व, जेल प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी

बेउर जेल में (Prisoners Are Doing Chhath Festival) लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja) छठ पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन ने बताया कि जेल में बंद 22 कैदी महापर्व छठ व्रत को कर रहे हैं. जिसमें महिला कैदी और पुरुष कैदी दोनों शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

1. मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गोली

मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या करने (Police Personal Shot Dead In Madhepura) का मामला सामने आया है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सखुआ भेलवा गांव स्थित रामकजनकी मंदिर के नजदीक की है. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

2. Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू (First Day of Chhath Puja Nahay Khay) हो गया. छठ व्रतियों ने आज अपने शहर के पवित्र जलकुंडों में स्नान किया और नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद छठव्रतीं कद्दू की सब्जी और चने का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना है. पढ़ें पूरी खबर...

3. RJD की मांग- रुपये को ऊपर उठाना है तो नोट पर लालू यादव की तस्वीर लगाइये

भारतीय करेंसी पर लालू यादव की फोटो की मांग उठी है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव ने इसकी मांग की है. साथ ही कर्पूरी ठाकुर के नाम का भी जिक्र हुआ है. इसपर बीजेपी ने हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

4. कैमूर छठ घाट : युवा कर रहे पूजा के लिए वेदी का निर्माण, लोगों में है काफी उत्साह

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले महापर्व (Chhath Puja begins in Bihar) को लेकर तैयारियां भी अंतिम चरण में है. कैमूर में युवा सुवरन नदी पर छठ घाट पर वेदी का निर्माण कर रहे हैं ताकि उनके घर की माताओं, बहनें आसानी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकें. पढ़ें पूरी खबर..

5. औरंगाबादः नहाय खाय के लिए मां के साथ तालाब में स्नान कर रहा था बालक, डूबने से मौत

औरंगाबाद में तालाब डूबने से बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वह छठ पूजा के मौके पर नहाय खाय के लिए मां के साथ तलाब में स्नान करने गया था. पढ़ें पूरी खबर...

6. खगड़िया: छठ व्रती महिलाओं की CM से अपील, जल्द हमारे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़े सरकार

खगड़िया में छठ व्रती महिलाओं ने बिहार सीएम नीतीश (Bihar CM Nitish Kumar) कुमार से अपने इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है. छठ व्रती (Chhath Puja) महिलाओं ने नीतीश सरकार से मांग की है कि इस छठ पर सरकार यह घोषणा करे कि उनके इलाकों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

7. पटना: पुत्र प्राप्ति के बाद नजमा 9 साल से कर रही छठ, पूरा परिवार करता सहयोग

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) हर कोई श्रद्धा भाव से करता है. बिहार यूपी के साथ-साथ पूरे देश और विदेश में भी छठ व्रत किया जाता है. इतना ही नहीं इस महापर्व को पूरे भक्ति भाव से कुछ मुस्लिम महिलाएं भी करती हैं. ऐसी ही एक महिला नजमा खातून हैं जो पिछले नौ साल से छठ व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

8. सांसद ने छठ घाट पर गंदगी का भरमार देख बिफरे, कहा-अररिया जिला प्रशासन कर रहा खानापूर्ति

पूरे बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को छठ घाट की साफ सफाई का जायजा लेने अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दौरा किया. गंदगी का भरमार देख प्रशासन पर बिफर पड़े. पढ़ें पूरी खबर...

9. लोक आस्था का महापर्व: बेतिया में बेटे के दीर्घायु होने के लिए 17 वर्षों से छठ कर रही है जूही यासमीन

लोक आस्था का महापर्व छठ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम महिलाओं के लिए भी आस्था का प्रतीक बन गया है. पहले मुस्लिम समुदाय के लोग छठ में सहयोग करते थे, अब पर्व के प्रति आस्था इतना बढ़ गया है कि कई मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत करती हैं. नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 7 की एक मुस्लिम महिला विगत 17 वर्षो से छठी मईया (Muslim woman doing Chhath for son in Bettiah) की पूजा करते आ रही हैं. आइये जानते हैं उनकी आस्था की कहानी.

10. बेउर जेल में 22 पुरुष और महिला कैदी कर रहे हैं छठ महापर्व, जेल प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी

बेउर जेल में (Prisoners Are Doing Chhath Festival) लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja) छठ पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जेल प्रशासन ने बताया कि जेल में बंद 22 कैदी महापर्व छठ व्रत को कर रहे हैं. जिसमें महिला कैदी और पुरुष कैदी दोनों शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.