संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं स्वस्थ, नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: अश्विनी चौबे
बिहार में कोरोना वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन का कार्य रूका हुआ है और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे कह रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. बक्सर में उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर गंभीरता से काम कर रही है. बहुत तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मंत्रियों को बनाया जिला प्रभारी
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान 30 मंत्रियों को जिला प्रभारी मंत्री बनाया है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेगूसराय और बांका का प्रभारी बनाया गया है. विजय कुमार चौधरी को नालंदा और शेखपुरा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
त्रिपुरारी शरण बने बिहार के नए मुख्य सचिव, 7 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मौत शुक्रवार को कोरोना के चलते हो गई थी. उनकी मौत से खाली हुए मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को मिली है. इसके साथ ही सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'
शनिवार को पप्पू यादव बांस घाट के विद्युत शवदाह गृह पहुंच गए और जान जोखिम में डाल लाशों की गिनती करने लगे. पप्पू यादव के मुताबिक इस शवदाह गृह में 64 शव रखे गए हैं, जिनका अंतिम संस्कार विद्युत वाले शवदाह गृह में होना है.
Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,789 नए मामले, 82 की मौत
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 13,789 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 24 घंटे में 82 लोगों ने दम तोड़ा है.
जेल और अस्पताल में लगाते थे 'दरबार', एसपी पर भी कर चुके हैं वार, जानिए शहाबुद्दीन का अब तक का सफर
मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से दो बार विधायक और 4 बार सांसद रहे हैं. राजनीति शास्त्र से एमए और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले शहाबुद्दीन के अपराध जगत और राजनीति में कदम रखने की कहानी कॉलेज के दिनों में ही शुरू हो गई थी. वो अस्सी का दशक था जब शहाबुद्दीन का नाम पहली बार एक आपराधिक मामले में सामने आया.
जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा'
शहाबुद्दीन और लालू का संबंध कैसा था, किसी को बताने की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि लालू का घर शहाबुद्दीन के लिए 24 घंटे खुला रहता था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब बिहार में एक ऑडियो के कारण सियासी तूफान खड़ा हो गया था. क्या था उस ऑडियो टेप में, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात
कोरोना संक्रमण की चपेट में आम हो या खास लगातार आ रहे हैं. एक तरफ मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तो वहीं संक्रमण की वजह से देश भर में मौत के आंकड़े भी चौकाने वाले सामने आ रहे हैं. इसी दौरान राजद नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
शहाबुद्दीन की मौत पर राजद के पूर्व विधायक ने जताया दुख, कहा- सीवान को हुई बड़ी क्षति
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात
सीएम नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख जताया है. राजद ने भी अपने नेता की मौत पर दुख जताया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि शहाबुद्दीन की मौत से पार्टी की अपार क्षति हुई है. शहाबुद्दीन गरीबों के लिए मसीहा थे. इसलिए उनकी मौत से पार्टी को काफी सदमा लगा है.